शुभ शक्ति योजना राजस्थान | राजस्थान शुभ शक्ति योजना | सरकार द्वारा 55000 रुपए की आरती सहायता | Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2020 | Shubh Shakti Yojana Rajasthan 2020 | Apply Online/ Offline Application Form
दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से शुभ शक्ति योजना से संबंधित निम्नलिखित बातों के बारे में जानेगें —
- क्या है शुभ शक्ति योजना?
- शुभ शक्ति योजना के लाभार्थी कौन हैं ?
- कितनी राशि इस योजना के तहत मिलेगी?
- शुभ शक्ति योजना के फाय्दे और इसके लिए ज़रूरी पात्रता और दस्तावेज़ !
- इस योजना में आवेदन कैसे करें?
- शुभ शक्ति योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन करने का तरीका !
तो दोस्तों बिना देरी करते हुए आइए हम जानते हैं कि शुभ शक्ति योजना क्या है ?
शुभ शक्ति योजना राजस्थान 2020
शुभ शक्ति योजना राजस्थान के श्रम विभाग(Labour Department) द्वारा शुरू की गयी योजना है | इस योजना के तहत श्रमिक परिवार की बेटिओं को 55000 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान करके सहायता करना है | श्रमिक परिवार की अविवाहित बेटिओं और महिला हिताधिकारी को इस योजना का लाभार्थी बनाया गया है |
राजस्थान सरकार का मुख्य उदेश्य श्रमिक परिवार की बेटिओं के जीवन स्तर को उँचा करना है ताकि वह किसी भी क्षेत्र में पीछे ना रहें | इस राशि का उपयोग लाभार्थी अपने तरीके से किसी भी चीज़ पर कर सकते हैं फिर चाहे वह अपनी शिक्षा हो या कोई वय्व्साय |
राजस्थान शुभ शक्ति योजना के तहत मिलने वाली राशि 
राजस्थान शुभ शक्ति योजना के तहत मिलने वाली राशि श्रम विभाग द्वारा 55000 रुपए तय की गयी है| जो कि श्रमिक परिवार की अविवाहित बेटिओं और महिला हिताधिकारी को दी जाएगी | श्रम विभाग द्वारा बेटिओं के हित में लिया गया यह कदम बेटिओं के उज्ज्वल भविष्य की और इशारा करता है, इस से ना केवल बेटियाँ आत्मनिर्भर बनेगी बल्कि उनमें अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने का आत्मविश्वास भी उत्पन होगा |
Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2020 Required Documents(दस्तावेज़)
- आधार कार्ड की फोटोकॉपी
- आयु प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक के पासबुक की फोटोकॉपी
- हिताधिकारी या उसकी पुत्री की 8वीं कक्षा की मार्कशीट
- हिताधिकारी की पुत्री के 18 वर्ष पुर होने का प्रमाण पत्र
- भामशाह परिवार कार्ड या भामशाह नामांकन की फोटोकॉपी
शुभ शक्ति योजना के लिए ज़रूरी पात्रता
- लाभार्थी के माता पिता अथवा दोनों कम से कम 1 वर्ष से मंदन में पंजीकृत हिताधिकारी के निर्माण श्रमिक होना आवश्यक हैं |
- योजना का लाभ पाने के लिए महिलाएँ हिताधिकारी अविवाहित होनी चाहिए या हिताधिकारी की पुत्री की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और साथ में अविवाहित भी होनी चाहिए |
- इस योजना के अंतर्गत 2 बेटिओं अथवा महिला हिताधिकारी को या उसकी एक पुत्री प्रोत्साहन राशि दी जाएगी |
- हिताधिकारी की पुत्री या महिला हिताधिकारी को कम से कम 8वीं पास होना अनिवार्य है |
- शुभ शक्ति योजना का लाभ पाने के लिए हिताधिकारी पुत्री या महिला हिताधिकारी का बैंक में ख़ाता होना अनिवार्य है |
- अगर हिताधिकारी का अपना खुद का घर है तो उसमें शौचालय होना अनिवार्य है |
- इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन तिथि से पूर्व 1 वर्ष के अवधि में हिताधिकारी नें कम से कम 90 दिन निर्माण कार्य श्रमिक के रूप में कार्य काइया होना आवश्यक है |
- शुभ शक्ति योजना का आवेदन प्रस्तुत करते समय हिताधिकारी का परिचय पत्र active होना चाहिए|
शुभ शक्ति योजना राजस्थान की समय सीमा
आवेदन पत्र हिताधिकारी द्वारा पंजीकरण की तिथि से 1 बर्ष के अवधि पूरी होने के पश्चात प्रस्तुत किया जा सकेगा |
दूसरी और अविवाहिता पूती की आयु 18 वर्ष पूर्ण होने की तिथि से 6 माह की अवधि में प्रस्तुत किया जा सकेगा |
या
योजना लागू होने की तिथि से 6 माह की अवधि में प्रस्तुत किया जा सकेगा |
या
लड़की की शादी होने से पूर्व प्रस्तुत किया जा सकेगा |
शुभ शक्ति योजना के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें
आवेदन पत्र यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें
डाउनलोड करने के बाद सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें और उसके बाद अपने स्थानीय श्रम कार्यालय अथवा मंडल सचिव द्वारा अधिकृत अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा दें |
पैसा अभी तक आया नहीं है कम से कम दो-तीन साल हो गए
officer ko paisa dena padega tabhi kam hoyega
SIR MENE SHUBH SAKTI YOJANA KA FORM APLY KIYA THA PAR MERE PASS KOI SUCHANA NHI AAI 181 PAR BHI SIKAYAT KI PAR KOI FAYADA NHI HUAA UNHONE BOLA KI BHOTIK SATYAPAN KRAO PAR KOI BHOTIK STYAPAN KARNE AAYE TAB KRAYE KOI AAYA HI NHI MERA FORM 479 DAYS SE PANDING ME H OR STATUS ME PANDING OFFISAR DIKHA RHA H MERA SHARMIK CARD NO B21/2018/0030703
सर शुभशक्तियोजना में लडकी की शादी हेतु प्रार्थना पत्र दिया था अभीतक कोई कार्यवाही नही हुई ।आवेदन पत्रसः B14/2017/0073289 है।दिनाकं14/02/2019 है। कृपया अवगत कराये
शुभ शक्ति पैसे नहीं आ रही
KAB APPLY KIYA THA AUR KYA DOC KI KAMI BTA RAHA HAI EMITRA PAR PAHLE WO PURA KARWAO AGAR USKE BAAD BHI PROBLEM HAI TO 181 PAR COMPLAINT KARO
officers ko paise diye bina koi kaam nahi hoga
bina paise diye kuch bhi kaam nahi hoga, mujse bhi 20000 mange hai
ggc
Sir sub sakti yogna me 7 march 2019 ko aavedan kiya dha status me pandig at offisar dikha rha h pese nahi aaye.
Churu