BC Sakhi Yojana को शुरू करने की घोषणा श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा 22 may को की गयी है | इस योजना को महिलाओं के लिए शुरू किया गया है | लॉकडाउन से आर्थिक व्यवस्था चरमरा गयी है, बहुत से लोग नौकरी से हाथ धो बैठे हैं | ऐसे में घर बैठी महिलाओं के लिए यूपी सखी योजना के तहत रोज़गार देने की मुहिम शुरू की गयी है |
UP Sakhi Yojana के तहत 58000 महिलाओं को रोज़गार देने का लक्ष्य है | इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को रोज़गार दिया जाएगा |
BC Sakhi Yojana Kya Hai
सखी योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जो बैंक है उनमें महिलाओं को रखा जाएगा | इनका काम लोगों के घरों में पैसे देना होगा | जो लोग अपने बैंक खातों से पैसे निकलवाना चाहते होंगें उनके घर बैंकों में तैनात सखियाँ पैसे देने का काम करेंगी |
यूपी सखी योजना का उद्देश्य
इस योजना का उद्देश्य गाँव गाँव में बैंकिंग सुविधा प्रदान करना है | करोना वाइरस से देश में बेरोज़गारी फैल चुकी है | इसलिए इस योजना के तहत ग्रामें क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार्की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए इस योजन का गठन किया गया है | आपको बता दें यूपी सखी योजना के तहत 58000 महिलाओं को रोज़गार मिलेगा |
UP Banking Sakhi Yojana ke Laabh
महिलाओं को हर महीने 4000 रुपय दिए जाएँगे |
सरकार द्वारा महिलाओं को डिजिटल उपकरण खरीदने के लिए 50000 की राशि दी जाएगी |
58000 महिलाओं को इस योजना के तहत नौकरी पर रखा जाएगा |
आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को योजन आके प्राथमिकता दी जाएगी |
BC Sakhi Yojana Registration
इस योजना के लिए महिलाओं को अधिकारिक वेबसाइट पर रेजिस्ट्रेशन करवाना होगा, लेकिन जैसा कि आप जानते हैं अभी इस योजना के घोषणा 22 मई को की गयी है, इसीलिए अभी इस योजना की वेबसाइट को त्यार किया जा रहा | जैसे ही विभाग द्वारा कोई जानकारी BC Sakhi Yojana Registration की दी जाएगी हम अपडेट कर देंगे |