बेरोज़गारी भत्ता बिहार 2020 | Bihar Berojgari Bhatta 2020 | बेरोज़गारी भत्ता बिहार 2020 ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन
बिहार राज्य के बेरोज़गार युवा अब बेरोज़गारी भत्ता योजना बिहार 2020 के अंतर्गत हर महीने 1000 रुपय प्राप्त कर सकेंगे | इस योजना का मुख्य उद्देश्य बढ़ती हुई बेरोज़गारी के कारण जो मानसिक तनाव आज के युवा सहन कर रहे हैं उसको ख़तम करना है | पड़ाई कर लेने के बाद भी बहुत से युवा बेरोज़गार घूम रहे हैं जिसके चलते बिहार सरकार नें यह फ़ैसला लिया है कि Bihar Berojgari Bhatta 2020 के अंतर्गत अब युवाओं को आर्थिक सहयता देकर उनकी मदद की जाएगी |
बेरोज़गारी भत्ता बिहार 2020 के लिए ज़रूरी कागजात
- जो कोई भी बेरोज़गार युवा इस योजना के लिए आवेदन करेगा वह बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए |
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए |
- +2 का सर्टिफिकेट साथ में डिप्लोमा या डिग्री का सर्टिफिकेट होना भी ज़रूरी है |
- बोनफ़ाइड सर्टिफिकेट होना भी ज़रूरी है |
- email id होना ज़रूरी है |
बेरोज़गारी भत्ता योजना बिहार 2020 की कुछ ज़रूरी बातें
- वही आवेदक आवेदन कर सकता जो बेरोज़गार होगा |
- बेरोज़गारी भत्ता बिहार 2020 में आवेदन करने वाले युवाओं की आयु 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए |
- आवेदक 12वीं पास होना चाहिए |
- अगर कोई आवेदक अन्य किसी सरकारी योजना का लाभ ना ले रहा होगा तो वह बिहार बेरोज़गारी भत्ता का लाभ नही ले पाएगा |
बेरोज़गारी भत्ता बिहार 2020 रेजिस्ट्रेशन
सबसे पहले आपको बिहार की शिक्षा एवम् श्रम स्ंसाधन विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | {यहाँ क्लिक करें }
अब आपको New Applicant Registration के लिंक पर क्लिक करना होगा |
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा |
इस पेज पर आपको अपना पूरा नाम, email id, आधार नंबर, फोन नंबर दर्ज करना होगा |
सारी जानकारी भरने के बाद आपके द्वारा दर्ज किए हुए फोन पर एक OTP आएगा जिसे आपको दर्ज करना होगा |
आप किस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं आपको वह विकल्प भी चुनना होगा |
BSCC,SHA,KYP यह टीन विकल्प होंगें इन में आपको कोई एक चुनना होगा |इसके बाद आपकी email id और फोन नंबर पर username और password भेज दिया जाएगा जिसके द्वारा login कर सकेंगे |
Login Process
username और password मिल जाने के बाद आपको आप मुख्य पेज पा आना होगा जहाँ से आप Login कर सकेंगे |
अब आपको username, password और दिया हुआ captcha code दर्ज करना होगा और login पर क्लिक करना होगा |
Bihar Berojari Bhatta 2020 Check Application Status
अगर आप भरे हुआ आवेदन पत्र की स्थिति (Application Status) जानना चाहते हैं तो आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
अब आपको Application Status के लिंक पर क्लिक करना होगा |
अब आपको registration id या aadhar number में कोई एक सेलेक्ट करना होगा |
चुने हुए विकल्प में से आपको उसकी डीटेल दर्ज करनी होगी |
अगर आप आधार नंबर सेलेक्ट करते हैं तो आपको आधार नंबर डालना होगा और यदि आप रेजिस्ट्रेशन id चुनते हैं तो आपको रेजिस्ट्रेशन id नंबर दर्ज करना होगा |
इसके बाद date of birth और दिया हुआ captcha code दर्ज करना होगा |
इसके बाद date of birth और दिया हुआ captcha code दर्ज करना होगा |
आपके आवेदन पत्र की स्थिति के डीटेल आपके सामने आ जाएगी |
अगर आप फार्म भरते समय किसी प्रेशानि का सामना करते हैं या आप भत्ते से सम्भन्धित कोई भी जानकारी लेना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गये टोल फ्री नंबर पर बात कर सकते हैं |
Helpline Number — 1800-3456-444
I also want berojari bhatta it is essential
Rajnagar
Bakaniya palasi
Berojgar
P.k849163@gmail.com
Bebi Kumari
Hii
Mujhe bhi chaiye berojgari labh