बिहार आंगनबाड़ी अनुदान योजना बिहार सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए शुरू की गयी है | बिहार राज्य में जितनी भी महिलाएँ गर्भवती हैं उन्हें अभी तक अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी संस्थानों से खाने हेतु आवश्यक सामग्री प्रदान की जा रही थी |
लेकिन अब सरकार नें करोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए फ़ैसला लिया है कि अब राशन देने की व्जाए गर्भवती महिलाओं को उनके खाते में पैसे भेज दिए जाएँगे | इस योजना को Bihar Anganwadi Labharthi Yojana का नाम दिया गया है |
बिहार आंगनबाड़ी अनुदान योजना | Bihar Anganwadi Anudan Yojana
जैसा कि हम सभी जानते हैं करोना वाइरस स्मस्त देश को अपने आगोश में ले लिया है, परिणामस्वरूप सभी अपने घरों में क़ैद हो चुके हैं | ऐसे में जो महिलाएँ पेट से हैं उनको ख़ासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | ऐसी महिलाओं की मदद के लिए सरकार अब इनके खातों में अनुदान राशि ट्रान्स्फर करेगी ताकि यह अपने ज़रूरत अनुसार चीज़ें खरीद सकें |
Bihar Anganwadi Anudan Yojana का लाभ लेने हेतु आपको अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाइ करना होगा जिसके उपरांत आपके बैंक खातों में पैसे ट्रान्स्फर कर दिए जाएँगे |
Bihar Anganwadi Labharthi Yojana Keypoints
योजना शुरू की गयी है — बिहार सरकार द्वारा
योजना का नाम — बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना
अधिकारिक वेबसाइट — cdsonline.bih.nic.in
योजना का उद्देश्य — गर्भवती महिलाओं के बैंक खाते में पैसे भेजना
बिहार आंगनबाड़ी अनुदान योजना को शुरू करने का क्या उद्देश्य है
योजना को शुरू करने का उद्देश्य यह है की गर्भवती महिलाओं अनुदान राशि देकर उनकी सहायता करना ताकि वह इस पैसों से गर्भ में पल रहे बच्चे को ज़रूरी खुराक ख़रीदकर उनको पोषण दे सकें | लॉकडाउन से स्थिति यह आ चुकी है कि सभी घर में बंद हो चुके हैं और जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति मजबूत नही है वह इस स्थति में भर पेट भोजन नही जुटा पा रहे | ऐसे में जिन परिवारों की महिलाएँ गर्भवती हैं उनको बिहार आंगनबाड़ी अनुदान योजना के तहत राशि बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी |
Bihar Anganwadi Labharthi Yojana
इस योजना के तहत गर्भवती महिलाएँ, आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चे आरू स्तनपान करवाने वाली महिलाएँ आवेदन कर सकती हैं | जो भी आंगनबाड़ी केंद्रों से भोजन प्राप्त करते थे वह अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अब Bihar Anganwadi Labharthi Yojana Online Form भर सकेगे | आवेदन फार्म भरने के बाद आपके बैंक खाते में जो आधार से लिंक्ड होना चाहिए में अनुदान राशि भेज दी जाएगी |
आवेदन करने से पूर्व कुछ बातों का ध्यान आवश्य रखें —
- एक परिवार का एक हे रेजिस्ट्रेशन होगा |
- पति और पत्नी यदि दोनों रेजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो दोनो का रेजिस्ट्रेशन रद कार्डिया जाएगा |
- पति या पत्नी में से किसी एक का आधार संख्या देना ज़रूरी है |
- बैंक ख़ाता आधार से लिंक होना अनिवार्य है |
- जिनका निबंधन के लिए आधार दिया जा रहा है वह अपना नाम आधार में सही तरीके से देख कर अंकित करें |
आंगनबाड़ी अनुदान योजना ज़रूरी दस्तावेज़
आधारकार्ड
फोन नंबर
बैंक खाते के डीटेल्स जैसे ख़ाता नंबर, IFSC कोड
फोटो
बिहार आंगनबाड़ी अनुदान योजना अप्लाइ ऑनलाइन | icdsonline.bih.nic.in
बिहार समाज कल्याण विभाग की अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें |
सबसे पहले आपको अपना Bihar Anganbadi Anudan Yojana Registration Form भरना होगा |
जिसके लिए आपको यहाँ क्लिक करें के लिंक को ओपन करना होगा |
लिंक ओपन हो जाने के बाद एक और पेज ओपन होगा जिस पर आपको प्रपत्र भरने के लिए यहाँ क्लिक करें की लिंक क्लिक करना होगा |
अब आपकी स्क्रीन पर Bihar Anganbadi Anudan Yojana Registration Form ओपन हो जाएगा |
अपना जिला, परियोजना, पंचायत और आंगनबाड़ी को चुनें और उसके बाद पूछी गयी डीटेल दर्ज कर दें |
सारी डीटेल दर्ज करने के बाद रिजिस्टर करें के लिंक पर क्लिक करें |
यदि आप पहले से रिजिस्टर्ड यूज़र हैं तो लॉगिन करने के लिए यहाँ क्लिक करें |