छत्तीसगढ़ राज्य के बेरोज़गार युवा जो कि अपनी ग्रॅजुयेशन की पड़ाई ख्तम कर बेरोज़गार घूम रहे हैं वह अब CG Berojgari Bhatta के माध्यम से हर महीने 2500 रुपय बेरोज़गारी भत्ते के रूप में पा सकते हैं |
आपको भत्ता पाने के लिए Online Registration करवाना होगा | आप अधिकारी वेबसाइट cgemployment.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं |
बेरोज़गार युवक और युवतियाँ दोनो ही छत्तीसगढ़ बेरोज़गारी भत्ता के लिए आवेदन कर सकते हैं |
CG Berojgari Bhatta 2020
जैसा कि हम सभी जानते हैं आजकल बेरोज़गारी अपने चर्म पर है, अच्छी पड़ाई लिखाई करने के बाद भी शिक्षित युवा बेरोज़गारी की चपेट में हैं | बहुत से राज्यों बेरोज़गारी भत्ता योजनाएँ अपने राज्य में च्ला रखी हैं क्यूँ कि बेरोज़गारी के कारण युवा तनाव के शिकार होते जा रहे हैं और ग़लत कदम उठाने पर मजबूर हो जाते हैं | ऐसे में युवाओं के भविष्य को सुधारने के लिए Berojgari Bhatta Yojana को शुरू करने का फ़ैसला लिया गया है |
छत्तीसगढ़ बेरोज़गारी भत्ता के लिए ज़रूरी पात्रता
आप छत्तीसगढ़ राज्य के स्थाई निवासी होने चाहिए |
केवल garduation पास कर चुके आवेदक ही छत्तीसगढ़ बेरोज़गारी भत्ता का पंजीकरण फार्म भर सकेंगे |
आपकी आयु 21 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए |
यदि कोई छात्र राज्य में चल रही किसी सरकारी योजना का लाभ ले रहा होगा तो वह आवेदन नही कर सकेगा |
आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से कम होनी चाहिए |
Chhattisgarh Berojgari Bhatta 2020 Required Documents
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
आयु प्रमाण पत्र
graduation की marksheet
फोटो
पहचान पत्र
CG Berojgari Bhatta Online Registration
तकनीकी शिक्षा एवम् रोज़गार विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |
अब ऑनलाइन पंजीकरण पर क्लिक करें |
इसके बाद आपको Candidate Registration पर क्लिक करना होगा |
अब आपको अपना State, District, और Exchange का चयन करना होगा |
अब डीटेल Registration Form पर भर दें |