Diesel Anudan Yojana Bihar | Bihar Diesel Anudan Yojana | डीजल अनुदान योजना बिहार | Diesel Anudan Yojana Bihar New Registration | Diesel Anudan Yojana Online Form
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नें किसानों के हित के लिए बिहार में डीजल अनुदान योजना शुरू की है | इस योजना के माध्यम से किसानों को डीजल के लिए सब्सिडी दी जाएगी | दोस्तों जैसे कि आपको पता है किसान भाई पूरी तारह खेती पर आश्रित होते हैं, वह अपना घर-वार खेती के माध्यम से चलाते हैं, लेकिन इस बार डीजल के बड़े हुए दामों से सभी किसान काफ़ी परेशान है, इसलिए बिहार सरकार नें Diesel Anudan Yojana को शुरू करने का फ़ैसला लिया है | इस योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा | तो आइए जानते हैं कैसे आप इस योजना का लाभ पा सकते हैं |
Diesel Anudan Yojana Bihar Benifits {लाभ}
- इस योजना के तहत जो अनुदान दिया जाएगा वह 30/10/2018 तक खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए क्रय किए गये डीजल पर 40 रुपय प्रति लीटर की दर से 400 रुपय प्रति एकड़, प्रति सिंचाई डीजल दिया जाएगा |
- यह अनुदान धान का बीचडा, जूट फसल की 2 सिंचाई के लिए 800 रुपय प्रति एकड़ और धान, मक्का अन्य खरीफ फसलों के अंतर्गत दलहनी, तेलहानी, मौसमी सब्जी, औषधीय एवम् सुगंधित पौधे की 3 सिंचाई के लिए 1200 रुपय प्रति एकड़ की दर से अनुदान का भुक्तान किया जाएगा |
- 1 नवेंबर 208 से 7 मार्च 2019 तक रबी फसलों की सिंचाई के लिए डीजल पर 40 रुपय प्रति लीटर की दर से 400 रुपय प्रति एकड़ सिंचाई डीजल अनुदान दिया जाएगा |
- यह अनुदान गेहूँ की 3 सिंचाई के लिए अधिकतम 1200 रूपा प्रति एकड़ और अन्य रबी फसलों के अंतर्गत दलहनी, तेलहानी, मौसमी सब्जी, औषधीय एवम् सुगंधित पौधे की 2 सिंचाई के लिए जयदा से जयदा 800 रुपय प्रति एकड़ की दर से दिया जाएगा |
- इस योजन का लाभ ऑनलाइन पंजीकृत किसानों को ही दिया जाएगा |
Bihar Diesel Anudan Yojana
- जिन किसान भाईओं नें पहले से ही इस योजना में अपना पंजीकरण करवाया होगा उन्हें दोबारा से पंजीकरण करवाने के ज़रूरत नही है |
- Bihar Diesel Anudan Yojana का लाभ पाने के लिए सीधे अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस योजना का लाभ पा सकते हैं |
- Diesel Anudan Yojana के तहत मिलने वाली राशि उन्हीं किसान भाईओं के बैंक खाते में डाली जाएगी जिनका बैंक ख़ाता आधार से linked होगा अर्थार्थ जुड़ा होगा |
- ऑनलाइन आवेदन से पहले डीजल रसीद को JPEG फॉर्मॅट में Scan कर कर लें |
- Scan की हुई डीजल रसीद का साइज केवल 100 kb तक होना चाहिए | इस बात का ध्यान रखें की 100 kb से जयदा का साइज़ होने पर यह वैद्य नही माना जाएगा |
- बटाईदार एवम् स्वयम् + बटाईदार की स्थिति में सिंचाई सत्यपान दस्तावेज़ को JPEG फॉर्मॅट में scan कर इसका साइज 100kb तक रख लें |
- Bihar Diesel Anudan Yojana किसान को 3 श्रेणियों में बाँटा गया है { स्वयं + बटाईदार, स्वयं ,बटाईदार }.
- किसान किसी एक श्रेणी के लिए ही आवेदन कर सकते हैं |
- स्वयं की स्थिति में किसान थाना नंबर, ख़ाता नंबर, खसेरा नंबर, कुल सिंचित रकवा और अगल- बगल के किसानों के दो नाम दर्ज करेंगे और डीजल रसीद upload करेंगे |
- बटाईदार की स्थिति में किसान थाना नंबर, खसेरा नंबर, कुल सिंचित रकवा और अगल- बगल के किसानों के दो नाम दर्ज करेंगे और उनके द्वरा सत्यापित दस्तावेज़ और डीजल रसीद upload करेंगे |
- स्वयं+ बटाईदार की स्थिति में किसान को स्वयं के लिए थाना नंबर, ख़ाता नंबर, खसेरा नंबर, कुल सिंचित रकवा और अगल- बगल के किसानों के दो नाम और बटाईदार के लिए खसेरा नंबर, कुल सिंचित रकवा और अगल- बगल के किसानों के दो नाम और उनके द्वरा सत्यापित दस्तावेज़ और डीजल रसीद upload करेंगे
Bihar Diesel Anudan Yojana Documents
किसान कृषि प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
रसीद जिसमें डिजल विक्रेता का नाम हो
बैंक खाते की कॉपी
स्थाई पते का प्रमाण पत्र
सिंचाई सत्यपान दस्तावेज़
सिंचाई सत्यपान दस्तावेज़ के फार्म को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Bihar Diesel Anudan Yojana Online Form
Bihar Diesel Anudan Yojana New Registration Process
अगर आप पहली बार Bihar Diesel Anudan Yojana के लिए पंजीकरण कर रहे हैं तो निम्नलिखित बताए गये तरीकों से आप आसानी से पंजकरण कर सकते हैं |
- सबसे पहले आप अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |
Diesel Anudan Yojana Bihar
- फिर आपल पंजीकरण करें के ऑप्षन पर क्लिक करें जैसे उपर चित्र में दर्शाया गया है |
- इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि क्या आपके पास वैध आधार संख्या है ? आपको हाँ के ऑप्षन पर क्लिक करना होगा |
- फिर आपसे पूछा जाएगा कि आधार में दिए गये मोबाइल संख्या आपके पास उपलब्ध है तो हाँ पर क्लिक करें अन्यथा अपने नज़दीकी सहज / CSC केंद्र में संपर्क करें | आपको हाँ के ऑप्षन पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपको अपना आधार नंबर डालना होगा |
- इसके बाद आप रेजिस्ट्रेशन नंबर होगा | इस रेजिस्ट्रेशन नंबर को आप संभाल कर रखें डीजल अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय यह आपके काम आएगा |
Apply Online For Diesel Anudan Yojana Bihar {आवेदन}
- आवेदन करने के लिए आपको यहाँ क्लिक करना होगा |
- इसके बाद आप अनुदान के प्रकार ऑप्षन में डीजल अनुदान आवेदन चुनें और पंजीकरण दर्ज करें में Registration ID चुनें और उस से अगले खाली बॉक्स में अपना रेजिस्ट्रेशन नंबर डालें |
- फिर search के ऑप्षन पर क्लिक करें |
Bihar Diesel Anudan Yojana Status
- आवेदन की स्थिति जान नें के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
- इसके बाद आपको आवेदन की स्थिति जाने के लिंक पर क्लिक करना होगा |
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको आवेदन संख्या डालनी होगी |
Diesel Anudan Yojana Bihar Download Receipt
- रसीद डाउनलोड आप अधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं |
- आवेदन की स्थिति जानें से अगला ऑप्षन डीजल आवेदन प्रिंट करें का ऑप्षन होगा |
- आपको उस पर क्लिक करना है और आओनी पंजकरण संख्या डालनी है |
hii
Gaurishankar kumar
vill karoli post bashirpur tesil narnual dist mahendargarh state haryana pincode 123001 request a jio tower
ABEDAN NUMBER SE DESEL APPLICATION PRINT OUT FULL FILLING SHOW KAISE KREGA PLEASE BATANE KI KRIPA KRE . AAPKA E VLE GHOSWARI DAMODAR ISKA WEBSITE DEN.
ABEDAN NUMBER SE DESEL APPLICATION PRINT OUT FULL FILLING SHOW KAISE KREGA PLEASE BATANE KI KRIPA KRE . AAPKA E VLE GHOSWARI DAMODAR
I am intarest