हरियाणा सरकार नें अपने राज्य में परिवार पहचान पत्र योजना [ Parivar Pehchan Patra Haryana ] को शुरू किया है | इस योजना के तहत हरियाणा राज्य में रह रहे प्रत्येक परिवार के सदस्यों का एक सामूहिक ID कार्ड बनेगा जिसमें 8 अंक के नंबर होंगें |
इस कार्ड का फय्दा यह होगा की यदि भविष्य में कोई योजना राज्य में शुरू की जाती है तो पूरे परिवार की डीटेल जैसे कि परिवारमेन कितने सदस्य हैं आदि सभी जानकारी ID कार्ड नंबर से उपलब्ध की जा सकेंगी | परिवार के सभी सदस्यों को विभाग के चक्र नही लगाने होंगें |
How To Download Haryana Parivar Pehchan Patra
यदि आप परिवार पहचान पत्र डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपने नज़दीकी सरकारी कार्यालयों से प्राप्त कर सकते हैं | आपकी सहूलियत के लिए हमने फार्म को डाउनलोड करने का लिंक इस वेबसाइट पर भी आपलोड करा है |
फार्म को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
आवेदन पत्र को कहाँ जमा करवाना होगा
फार्म को डाउनलोड करने के बाद आपको फार्म का प्रिंट आउट लेना होगा जिसके बाद फार्म में अपने पारिवार के सभी सदस्यों के नाम दर्ज करने होंगें | इसके बाद आप फार्म को नज़दीकी पंचायत घर या तहसील में जमा करवा सकते हैं | फार्म में आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी |
How To Update Family Members iN Parivar Pehchan Patra Haryana
अधिकारिक वेबसाइट ओपन करें |
अब update family details पर क्लिक करें |
अगले पेज पर आपसे पूछा जाएगा क्या आपके पास परिवार पहचान पत्र ID है आपको Yes पर क्लिक करना है |
अब Family ID दर्ज करें और SEARCH पर क्लिक करें |
अब आपके परिवार के मुखिया के फोन नंबर पर otp आएगा उसको दर्ज करें |
इसके बाद फॅमिली की पूरी डीटेल आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी |
अब यदि आपको कोई नया सदस्य जोड़ना है तो ADD MEMBER पर क्लिक करें |
HELPLINE NUMBER — 1800 – 2000 – 023