HP Gramin Bank Bharti 2017 | HP ग्रामीण बॅंक भर्ती 2017
दोस्तों अगर आप HP ग्रामीण बॅंक भरती 2017 के लिए सर्च कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी खुशख़बरी है| हिमाचल प्रदेश में ग्रामीण बॅंक की जल्द ही भर्ती की घोषणा होने वाली है| जो भी उम्मीदवार हिमाचल में नौकरी करने की ख्वाइश रखते हैं उनके लिए ग्रामीण बॅंक जल्द ही खुशख़बरी देने वाला है| HP Gramin Bank Bharti 2017 की अधिसूचना जैसे ही प्रसारित की जाएगी हम आपको उसकी सारी जानकारी आपको अपनी इस वेबसाइट के माध्यम से मुहैया करवाएँगे|
जैसे की आपको पता है ग्रामीण बॅंक हर साल विभिन्न पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करता है वैसे ही इस साल भी HP ग्रामीण बॅंक 2017 की भर्ती की अधिसूचना जल्द ही आने वाली है| इस भर्ती में अप्लाइ करने की विधि भी पूरी तारह से ऑनलाइन होगी और आवेदन फीस का भुक्तान भी ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा| आप ऑनलाइन फीस का भुक्तान क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , या e-challan के माध्यम से कर सकेंगे|
HP Gramin Bank Bharti 2017 Complete Details
Name Of The Post —- Various Posts
Posts To Be Filled In —- Himachal Pradesh
Concerned Authority —- HP Gramin Bank
Application Method —- Online Form Filling
Starting Date To Apply Online —- Updated Soon
Last Date To Apply Online —- Updated Soon
Call Letter For Exam —- Updated Soon
Application Fees —- Updated Soon
Official Website —- http://himachalgraminbank.org
जैसे कि आपको बताया गया है कि HP ग्रामीण बॅंक की भर्ती की अधिसूचना इस महीने प्रकाशित की जाएगी| हम आपको इस भर्ती की सभी अपडेट्स लगातार देते रहेंगे , इसलिए आप हमारी वेबसाइट पर विज़िट करते रहिए| HP ग्रामीण भर्ती 2017 में विभिन्न पदों को भरने के साथ साथ पदों का पूरा वरण भी करा जाएगा| इस भर्ती के परीक्षा केंद्र भी हिमाचल में ही होंगें|ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपको email के दवारा सभी जानकारी दे दी जाएगी|
HP ग्रामीण बॅंक भर्ती 2017 का पात्रता मानदंड(Eligibility Criteria)
Educational Qualification:
- आवेदक को स्नातक स्त्तर की पड़ाई किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से करी होनी अनिवार्या है|
- जो जो आवेदक अपनी स्नातक स्तर की पड़ाई के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर में है वो भी इस भरती के लिए आवेदन कर सकते हैं|
Application Fees:
Genernal Category —- Updated Soon
SC / ST Category —- Updated Soon
How To Apply For HP Gramin Bank Bharti 2017
- जब भी HP ग्रामीण बॅंक भर्ती 2017 की अधिसूचना जारी की जाएगी तो आवेदक सबसे पहले http://himachalgraminbank.org पर जाएँ|
- उसके बाद आवेदक रेजिस्ट्रेशन के ऑप्षन पर क्लिक करें और पूछी गयी सभी जानकारी को प्रदर्शित हो रहे फॉर्म पर भर दें|
- सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरने के बाद आवेदक सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें|
- रेजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको जो रेजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा उसे अपने पास नोट करके रखें आगे की प्रक्रिया में वो आपके काम आएगा|
- उसके बाद उम्मीदवार फीस पेमेंट के ऑप्षन में जाकर क्लिक करें|उसके बाद क्रेडितकार्ड ,डेबिट कार्ड या नेट बॅंकिंग के माध्यम से आवेदक फीस का भुक्तान कर सकते हैं|
- फीस का भुक्तान करने के बाद आवेदक Transcation ID को को संभाल कर रखें|
- फीस जाम होने के बाद आप सब्मिट अप्लिकेशन फॉर्म पर क्लिक करें और अपनी सारी जानकारी उस अप्लिकेशन फॉर्म पर भर दें|
- फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों को अपनी scan करी हुई फोटो और हस्ताक्षर भी upload करने होंगें और साथ में ही रेजिस्ट्रेशन नंबर और transcation ID भी भरने होंगें|
- सारी जानकारी भरने के बाद उम्मीदवार सब्मिट बटन आर क्लिक कर दें और आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकरपने पास रख लें|
Important Links:
Official Website Of HP Gramin Bank
Apply Online For HP Gramin Bank Bharti 2017
Maine pg aps reva se kiya h abhi utkarsh small f bank me bm hu kya mera bhi ho sakta h 702r783878
Nhi brother nhi ho sakta..