HP Social Audit Unit Recruitment 2019 | हिमाचल प्रदेश सोशियल ऑडिट यूनिट भर्ती 2019 | HP Social Audit Unit Recruitment 2019 For District Resource Person (DRP) Posts
दोस्तों हिमाचल प्रदेश राज्य के सोशियल ऑडिट यूनिट नें खाली पदों की भर्ती के लिए डिस्ट्रिक्ट रीसोर्स पर्सन (DRP) के पदों को भरने की अधिसूचना जारी करने जा रही है | हिमाचल प्रदेश सोशियल ऑडिट यूनिट की भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि अबी तय नही हुई है|
भारत सरकार दवारा पहली बार सामाजिक लेखा परीक्षा इकाई को एक प्रमुख कार्यक्र्म के रूप में शामिक करा गया है| म्हात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारन्टी के अधिनियम के कई मामलों में अलग है| म्हात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारन्टी अधिनियम (MGNREGA) की धारा 17 के अनुसार योजनके सभी स्तरों पर काम आवयशक् है|
हिमाचल प्रदेश सोशियल ऑडिट यूनिट भर्ती 2019 अधिसूचना
इस भर्ती में आवेदकों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष तक होनी चाहिए| डिस्ट्रिक्ट रीसोर्स पर्सन (DRP) के पदों की भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास या फिर स्नातक स्तर की डिग्री का होना अनिवार्या है| उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और ट्रेड परीक्षण के आधार पर किया जाएगा|
आपको यह भी बता दें कि हिमाचल प्रदेश राज्य के सोशियल ऑडिट यूनिट डिस्ट्रिक्ट रीसोर्स पर्सन (DRP) की भर्ती में आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन नही है| आपको आवेदन करने के लिए अपने आवेदन पत्र को सभी अपने दस्तावेज़ों के साथ इकट्ठा कर “डाइरेक्टर एच पी सोशियल ऑडिट यूनिट, ब्लॉक 27, एसडीए कॉंप्लेक्स,कसुंपति,शिमला-09” के पते पर भेजना है|
हिमाचल प्रदेश सोशियल ऑडिट यूनिट भर्ती 2019 की पूरी जानकारी

HP Social Audit Unit Recruitment 2019
Name Of The Post — District Resource Person (DRP)
Total Number Of Posts — Updated Soon
Job Station — Any District Headquarter Of Himachal Pradesh
Job Contract — For 1 Year
Starting Date To Apply Online — Updated Soon
Last Date To Apply Online — Updated Soon
Age Limit — 21 Years To 50 Years
Address For Sending Application Form — Director, HP Social Audit Unit, Block No. 27, SDA Complex, Kasumpati, Shimla-9
HP Social Audit Unit Recruitment 2019 Eligibility Criteria
Educational Qualification:
- आवेदक को कम से कम 12वीं पास या फिर सनातक स्तर की डिग्री का होना अनिवार्या है|
- आवेदक मानरेगा परिवार से संबंधित होना चाहिए|
- उम्मीदवार को कंप्यूटर का ग्यान होना चाहिए|
Age Limit As On 1 March 2019
- नयूनतम आयु — 21 वर्ष
- अधिकत्म आयु —50 वर्ष
Experience:
- उम्मीदवार के पास सामाजिक क्षेत्र और सामाजिक अंकेक्शण में लोगों के अधिकारों के लिए काम करने का अनुभव होना चाहिए|
- उम्मीदवार के पास सामाजिक अधिकार आधारित मुद्दों पर कम से कम 3 साल काम करने का अनुभव होना चाहिए|
हिमाचल प्रदेश सोशियल ऑडिट यूनिट भर्ती 2019 में आवेदन के लिए आवयशक् आवयशक्ताएँ
- केंद्र और राज्य सरकार के ग्रामीण और पंचायती राज से संबंधित अजेनसीओं और सामाजिक संगठनों के विभिन्न विकासातमक कार्यकमों और योजनाओं कीजामकारी होनी चाहिए|
- माहतमा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारन्टी अधिनियम की योजना और दिशा निर्देशों का ग्यान होना चाहिए|
Pay Scale:
- Rs 20,000/- Per Month
Selection Criteria:
क्र.स. | पात्रता मानदंड | Marks(%) |
1. |
शक्षणिक योग्यता Educational Qualifiation)
|
10 |
2. |
लिखित परीक्षा (written test)
|
20 |
3. |
सामाजिक लेखा परीक्षा(Social Audit) आयोजत् करने का अनुभव 1. उम्मीदवार दवारा किए गये सामाजिक अंकेक्शण के अनुभव का विवरण 2. लेखा परीक्षा 201 के नीयमन के प्रावधानों के अनुसार उम्मीदवार के द्वारा प्रस्तुत सामाजिक ऑडिट रिपोर्ट 3. स्थानीय संधर्व का ग्यान
|
50 |
4. |
व्यक्तिगत साक्षातकार (Personal Interview)
|
20 |
Total
|
100 |
- लिखित परीक्षा में सामान्या जागरूकता ,माहतमा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारन्टी अधिनियम के दिशा निर्देशों और सामाजिक अंकेक्शण के multiple choice प्रश्न होंगें|
How To Apply For HP Social Audit Unit Recruitment 2019
- उम्मीदवार सबसे पहले HP Social Audit Unit की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ जो कि www.hprural.nic.in है|
- उसके बाद आप आवेदन पत्र को डाउनलोड करके उसको भरें|
NOTE:
उम्मीदवार आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज़ों को संगलन करके , चेकलिस्ट के अनुसार एक सील बंद लिफाफे में सपष्ट रूप से लिखित “सामाजिक अंकेक्शन जिला संसाधन व्यक्ति हेतु आवेदन” “Application For District Resource Person On Social Audit” को “डाइरेक्टर एच पी सोशियल ऑडिट यूनिट, ब्लॉक 27, एसडीए कॉंप्लेक्स,कसुंपति,शिमला-09”, Director, HP Social Audit Unit, Block No. 27 , SDA Complex ,Kasumpati , Shimla-9 के नाम पर भेज सकते हैं| उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और interview के लिए email के द्वारा सूचित कर दिया जाएगा|