HSSC Forest Guard Pump Operator Bharti,HSSC Forest Guard Pump Operator Bharti 2019,Download the Official Notification & Apply Online
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग(HSSC) विभाग नें Forest Guard Pump Operator के विभिन्न 2508 पदों के लिए भरती निकाली है|इस भरती में भाग लेने के इचुक परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| HSSC Forest Guard Pump Operator Bharti में अप्लाइ करने के लिए आपको कुछ ज़रूरी बातों पर ध्यान देना होगा जिन्हे हम इस लेख में प्रकाशित करने जा रहे हैं|
HSSC Forest Guard Pump Operator Bharti 2019
जैसे की आपको पता है HSSC Forest Guard Pump Operator Bharti 2019 के लिए 2508 पदों का भरा जाना है|इस भरती में अप्लाइ करने की विधि पूरी तरह से ऑनलाइन है और जो भी इस भारती में हिस्सा लेना चाहते हैं वो HSSC की अफीशियल वेबसाइट में जाकर फॉर्म भर सकते हैं|
- Age Limit(आयु सीमा)– आवेदक की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए|
- Educational Qualification(योग्यता)–आवेदक को 10वीं और 12वीं में पास होना अनिवार्या है|
- Pay Scale(वेतनमान)–Rs 5200/- To Rs 20200/-
- Application Fees–अप्लिकेशन फीस के लिए आप HSSC की अफीशियल वेबसाइट पर जाकर अधिकारिक सूचना पड़ें
- Payment Mode-आप यह च्लान नेट बॅंकिंग,डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड या E-Chlaan के ज़रिए स्टेट बॅंक ऑफ पटियाला,स्टेट बॅंक ऑफ इंडिया,पंजाब नॅशनल बॅंक,IDBI में जाकर कर सकते हैं|
HSSC Forest Guard Pump Operator Bharti 2019
Name Of the Post — Forest Guard Pump Operator
Total Number Of Posts- 2508
Posts To Be Filled In– Haryana
Concerned Authority- HSSC
Application Method- Online Form Filling
Starting Date Of Form Filling-
Last Date Of Form Filling–
How To Apply For HSSC Forest Guard Pump Operator Bharti 2019
- HSSC Forest Guard Pump Operator Bharti 2019 में अप्लाइ करने से पहले अपनी योग्यता की पुष्टि कर लें|
- अगर आप HSSC Forest Guard Pump Operator Bharti 2018 की योग्यता मानदंड से मेल खा रहें है तो आप HSSC की वेबसाइट मे जाकर HSSC Forest Guard Pump Operator Bharti 2018 का लिंक खोजें|
- उसके बाद उस लिंक को ओपन करें और अपनी सारी जानकारी जो HSSC Forest Guard Pump Operator Bharti 2018 फॉर्म में पूछी होगी उसे भर दें|
- अपनी फोटो और हस्ताक्षर को भी उपलोआड करें|
- उसके बाद पेमेंट(payment) की प्रक्रिया को पूरा करें|
- पेमेंट की प्रक्रिया में आप ऑफलाइन या ऑनलाइन पेमेंट का कोई भी तरीका जो भी आपको सुविधाजनक लगे उसे चुन सकते हैं|
- सारी जानकारी भरने के बाद आप सब्मिट बटन पर क्लिक करें|
- इसके बाद आप अपने आवेदन पत्र को PDF के रूफ मे अपने कंप्यूटर,लॅपटॉप या मोबाइल में सेव कर लें|
- उसके बाद इस आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालें और अपने पास रख लें|