हमारे देश में जातीय भेदभाव कई पीडियों से चला आ रहा है | राजस्थान सरकार नें जातीय मतभेद को ख़तम करने के लिए अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना ( Inter Caste Marriage Scheme Rajasthan ) शुरू की है | स्वर्ण जातियों युवाओं का अनुसूचित जातियों के युवक युवतियों के विवाह को बड़ावा देने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है | यदि कोई युवक या युवती ऐसा करता या करती है तो राजस्थान सरकार द्वारा उनके घर परिवार को चलाने के लिए आर्थिक सहायता करेगी |
Inter Caste Marriage Scheme Rajasthan 2020
राजस्थान राज्य में इस योजना को सबसे पहले सन् 2017 में शुरू किया गया था | उस समय इस योजना को डाँ सविता वेन अंबेडकर अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना का नाम दिया गया था | इसके अंतर्गत प्रोत्साहन राशि विवाहित जोड़ो को दी जाती है |
अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा | आवेदन करने से पूर्व इस योजना के नियम और शर्तें और योजना के तहत जमा करवाने वाले ज़रूरी दस्तावेज़ों की सूची एक बार ढंग से पड़ लें |
Inter Caste Marriage Benefits
सरकार ऐसे दंपतियों को 5 लाख रुपय देगी |
इन 5 लाख रुपय से नवविवाहितों का दांपत्य जीवन की शुरूवात बिना किसी कठिनाई से हो जाएगी |
यही नही 5 लाख रुपय में 2.5 लाख बैंक में FD के रूप में सरकार द्वारा जमा कर दिया जाएगा |
ऐसा करने से FD पर व्याज पड़ता रहेगा और जमा करवाया हुआ पैसा बढ़ता रहेगा |
अंतरजातीय विवाह योजना को शुरू करने का उद्देश्य
इस योजना को शुरू करने का मुख्य उदेश्य जाती वाद भावना को ख़त्म करना है | हमरे देश में बहुत से राज्यों में आज भी अपने से दूसरी जाती में विवाह करना उचित नही माना है | इसी धारणा को ख्तं करने करने के लिए सरकार नें यह योजना शुरू की है |
Rajasthan Inter Caste Marriage Scheme In Hindi
इस योजना की कुछ नियम और शर्तें राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित की गयी हैं, आपसे अनुरोध है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व आप एक बार इनको ध्यान से पड़ लें —
अनुसूचित जाती के युवक या युवती जिसने जिसने हिंदू स्वर्ण जाती के युवक या युवती से शादी की हो उसकी आयु 35 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए |
उस पर किसी तरह का अपराधिक मामला दर्ज हुआ नही होना चाहिए |
जिस भी जोड़े नें अंतरजातीय शादी की होगी उसके पास विवाह प्रमाण पत्र होना चाहिए जो कि सक्षम प्राधिकरण / कार्यालय से जारी हुआ होना चाहिए |
शादी करने वाले जोड़े की वार्षिक आय 2.50 लाख से जयदा नही होनी चाहिए |
शादी करने वाला जोड़ा राज्य या केंद्र सरकार द्वारा च्लाई गयी किसी अन्य योजना का लाभ नही ले रहा होना चाहिए |
आप जिस दिन भी शादी करेंगे उस तारीख से 1 वर्ष के भीतर ही आपको आवेदन पत्र जाम करवाना होगा |
ऐसा करने पर ही आपको Rajasthan Inter Caste Marriage Scheme के तहत मिलने वाली राशि मिलेगी |
विवाह करने वाला जोड़े को योजना का लाभ तभी मिलेगा यदि वह पहली बार विवाह कर रहे होंगें |
NOTE — यदि कोई विधवा महिला दूसरी बार शादी करती है तो वह स बात का ध्यान रखे उन में किसी नें पहले इस योजना लाभ नही लिया होना चाहिए | विधवा महिला से शादी करने वाले युवक पहले विवाह की शर्त मे छूट होगी |
राजस्थान अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
नीचे निम्नलिखित दस्तावेज़ युवक और युवती दोनो के पास होने चाहिए ओए सभी दस्तावेज़ scanned हुए होने चाहिए —
सक्षम अधिकारी / प्राधिकारी द्वारा जारी किया हुआ प्रमाण पत्र |
जाती प्रमाण पत्र जो सक्षम प्राधिकारी / अधिकारी द्वारा जारी किया होना चाहिए |
मूल निवासी प्रमाण पत्र |
जन्म प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी |
आधार कार्ड और भामशाह कार्ड की फोटोकॉपी |
बैंक बचत खाते और पैन कार्ड की फोटोकॉपी |
आय प्रमाण पत्र |
दोनो की फोटो (Joint Photo) |
विधवा महिला के केस में पति के मृत्यु प्रमाण पत्र की कॉपी |
विवाहित जोड़े में से एक जो अनुसूचित जाती का ना हो उसे अपने खुद के स्वर्ण जाती होने का शपथ पत्र जाम करवाना होगा जो कि नोटरी से सत्यापित होना चाहिए |
उपर लिखित सभी दस्तावेज़ों को जमा करवा कर आप राजस्थान अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना का लाभ ले सकेगें |
अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना राजस्थान के तहत मिलने वाली राशि
इस योजना के तहत विवाहित जोड़े को 5 लाख रुपय की राशि दी जाएगी |
इस राशि में से 2.50 लाख रुपय दंपति जोड़े के बैंक खाते में 8 वर्षों के लिए फिक्स्ड डेपॉज़िट(Fixed Deposit[FD]) के रूप में जाम कर दिए जाएँगे |
बाकी बचे 2.50 लाख रुपय दंपति को नकद दिए जाएँगे जिस से वह घर का खर्च चला सकें |
यह राशि तभी मिलेगी जब आवेदन फार्म स्वीकृत होने के बाद जिला अधिकारी खुद देखकर यह सुनिश्चित कर लेगा की जोड़ा व्यवाहिक जीवन व्यतीत कर रहा है या नही |
Apply Online Application Form For Inter Caste Marriage Scheme Rajasthan 2020
सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |
यदि आप नये यूज़र हैं तो आपको सबसे पहले लिंक जो कि रिजिस्टर करें के नाम पर क्लिक करके खुद को पंजीकृत करना होगा |
अगर आप पहले registered user हैं तो Redirect To SSO पर क्लिक करें |
अब अपना username,password और captcha code दर्ज करें |
अब SJMS के लिंक पर क्लिक करें |
जो पेज ओपन होगा उसके दाईं और List Of Schemes के लिंक पर क्लिक करें |
अब Dr. Savita Ben Ambedkar Inter Caste Marriage Help Scheme के सामने Apply लिंक पर क्लिक करें | अब अपनी सारी डीटेल दर्ज कर दें और दंपति जोड़े को साथ में खींची हुई फोटो भी upload करनी होगी |
सारी जानकारी भरने के बाद अंत में submit बटन पर क्लिक कर दें |
सब्मिट भरने के बाद आपको application number दिया जाएगा |
NOTE — अगर आप अपने अप्लिकेशन की स्थिति देखना चाहते हैं तो आप अपने अकाउंट के dasboard में My Application के options के नीचे लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं |
इस तरह से आप Inter Caste Marriage Scheme Rajasthan Application Form भर सकेंगे |