Madhya Pradesh Mazdoor Kalyan Yojana | MP Mazdoor Kalyan Yojana | MP Asangathit Mazdoor Kalyan Yojana | असंगठित श्रमिक योजना 2018 | Apply Registration Online
दोस्तों ग़रीबी और अनपड़ता के चलते बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल पाता और ना ही उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी होती है जिसके कारण ग़रीब परिवार सरकारी योजनाओं के लाभ से बंचित रह जाते हैं | इस समस्या से उबरने के लिए मध्यप्रदेश सरकार नें अपने राज्य के ग़रीब मजदूर भाईओं के लिए एक सम्मेलन आयोजित करने का फ़ैसला लिया है | आइए जानते हैं क्या होगा इस सम्मेलन में और कैसे Madhya Pradesh Mazdoor Kalyan Yojana होगी ग़रीब मजदूर भाईओं के लिए लाभकारी |
MP Mazdoor Kalyan Yojana
दोस्तों आपको यह जानकार प्रसन्नता होगी mp majdoor kalyan yojana के तहत जो सम्मेलन किया जाएगा उसमें मजदूर भाईओं को सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाला लाभ दिया जाएगा या यूँ कहे कि जिन सरकारी योजनाओं से मजदूर भाई बंचित रह गये हैं उन्हे उन योजनाओं का लाभ दिया जाएगा |
सरकारी योजनाएँ जिनके हकदार होगें ग़रीब मजदूर
- प्रधानमंत्री आवास योजना — जो ग़रीब मज़दूर भाई इस योजना से बंचित है उन्हें इस योजन का लाभ दिया जाएगा और उन्हे रहने के लिए आवास दिया जाएगा |
- प्रधानमंत्री उज्जवल योजना — इस योजना के तहत ग़रीब मजदूर भाईओं में मुफ़्त गैस के कनेक्षन वितरित किए जाएँगे |
- मजदूरों के बच्चों को मुफ़्त शिक्षा, उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता, बीमार होने पर मुफ़्त उपचार आदि अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ ग़रीब मजदूर भाईओं को सरकारी योजनाओं के तहत दिया जाएगा |
Madhya Pradesh Mazdoor Kalyan Yojana
आपको बता दें जो भी इन सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहता हो उसे अपना पहले पंजीकरण करवाना होगा | पंजीकरण होने के बाद ही उपर बताई गयी सरकारी योजानों का लाभ ग्रीब मजदूर भाई पा सकेंगे | कैसे आवेदन करना है वह हमने इस लेख में सरल तरीके विस्तारपूर्वक बताया है पर उस से पहले यह जान लेते हैं को कौन से असंगठित श्रमिक परिवार इस योजना के हकदार होंगें |
असंगठित श्रमिक योजना 2018 के अंतर्गत आने वाले परिवारों के सूची

Madhya Pradesh Mazdoor Kalyan Yojana
असंगठित श्रमिक योजना के अंतर्गत निम्नलिखित असंगठित श्रमिक परिवार इस योजन के हकदार होंगें —
घरों में काम करने वाले , फेरी लगाने वाले, बाज़ारों में दुकानो पर काम करने वाले , आटा, तेल, दाल और चावल मिलों में काम करने वाले, पथर तोड़ने वाले, मछली पकड़ने वाले, खेतों में मज़दूरी करने वाले, ईंट निर्माता, गोदामों में काम करने वाले, बिजली के समान का काम करने वाले, डाइयिंग और प्रिंटिंग करने वाले, ऑटो रिक्शा चलाने वाले, पटाखे बनाने वाले, सिलाई बुनाई कड़ाई करने वाले, लकड़ी का काम करने वाले, जूते बनाने वाले आदि असंगठित श्रमिक परिवार में आते हैं |
Madhya Pradesh Asangathit Mazdoor Kalyan Yojana Eligibility
पंजीकरण करने से पहले श्रमिक इस बात का ध्यान रखें कि वह इस योजना की पात्रता से मेल कर रहे हों अन्यथा वह इस योजना के हकदार नही होंगें |
- आवेदनकर्ता श्रमिक होना चाहिए |
- वह किसी भी सरकारी संस्था में कार्यत नही होना चाहिए |
- उसके पास कृषि करने योग्य भूमि नही होनी चाहिए |
- आवेदनकर्ता एक करदाता नही होना चाहिए |
- आवेदनकर्ता की आयु 18 से 59 वर्ष तक होनी चाहिए |
मजदूर कल्याण योजना का फार्म भरते समय आपके पास दो चीज़ों का होना अनिवार्य है
- समग्र ID
- आधार नंबर
Madhya Pradesh Mazdoor Kalyan Yojana Registration Process
- पंजीकरण के लिए आपको श्रम सेवा की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
- यहाँ पर फार्म डाउनलोड कर सकते हैं | हमने फार्म डाउनलोड करने का लिंक दिया हुआ है |
- आप फार्म यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं | हमने अप्लिकेशन फार्म का प्रारूप नीचे दिया हुआ है |
NOTE — आपको अप्लिकेशन फार्म भरते समय आपको अपनी समग्र ID का पता होना चाहिए |
BHARAT GRAM BANJARI
vill toda unn shamli
BHARAT GRAM BANJARI