{MMVY}मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना | Mukhymantri Medhavi Chhatra Yojana MP | Mukhymantri Medhavi Vidyarthi Yojana | Apply Online
दोस्तों मेधावी छात्र/ विद्यार्थी योजना मध्य प्रदेश में पड़ रहे छात्रों के लिए चलाई गयी योजना है | इस योजना के तहत जो छात्र mp बोर्ड के अंतर्गत 12वीं कक्षा में 75% से अधिक अंक अर्जित करेगा या करेगी उनकी उच्च शिक्षा का सारा भुक्तान सरकार द्वारा किया जाएगा | इसके अलावा जिन छात्रों का JEE की परीक्षा में 50 हज़ार तक का रैंक होगा वह भी इस योजना के लाभार्थी होंगें |
आपको बता दें कि योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है आप अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस योजना के लिए अपना पंजीकरण कर सकते हैं |
{MMVY}मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के लिए पात्रता
- छात्र मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए |
- छात्र के परिवार की वार्षिक आयु 6 लाख से कम होनी चाहिए |
- 2017-2018 की वार्षिक परीक्षा में छात्रों के 12वीं में 70%से अधिक अंक होने चाहिए |
- CBSE या ICSE के अंतर्गत पड़ने वाले छात्रों के 12वीं में कम से कम 85% अंक होने चाहिए |
- JEE की परीक्षा में जिन छात्रों का 1.5 लाख तक का रैंक होगा वह भी इस योजना में आवेदन कर सकते हैं |
मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना का पंजीकरण फार्म भरते समय ज़रूरी कागजात
- 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- 10वीं कक्षा की मार्कशीट
- बोनाफाइड सर्टिफिकेट
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- सामग्रा ID(Samagra ID)
- E-mail ID होना ज़रूरी है
मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना मध्य प्रदेश की कुछ ज़रूरी बातें
- मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना के लिए शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए आवेदन 16 जून से शुरू हो चुके हैं |
- छात्र http://scholarshipportal.mp.nic.in पर ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं |
- अगर कोई छात्र किसी अन्य योजना के लाभ का भोगी पाया गया तो उसका पंजीकरण फॉर्म स्वीकार नही किया जाएगा |
- जो छात्र सरकारी संस्थानो में पड़ाई कर रहे होंगें उनका पड़ाई का खर्चा सीधे संस्थान के अकाउंट नंबर में डाल दिया जाएगा |
- जो छात्र निजी संस्थानो में पड़ाई कर रहे होंगें उनका पड़ाई का खर्चा सीधे छात्र के अकाउंट नंबर में डाल दिया जाएगा|
Mukhymantri Medhavi Vidyarthi Yojana Benefits
For Engineering Studies
अगर किसी छात्र का JEE की mains परीक्षा में 50 हज़ार या इस से कम रैंक होगा तो उस छात्र के शासकीय कॉलेज की सारी फीस सरकार द्वारा दी जाएगी |
For Medical Studies
जिन छात्रों नें NEET परीक्षा में मेरिट पाकर देश के किसी भी केंद्र या राज्य सरकार के मेडिकल कॉलेज या MP में स्थित प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में MBBS में दाखिला लिया होगा | उनकी पूरी फीस सरकार द्वारा अदा की जाएगी |
For Law Studies
CLAT के माध्यम से देश भर में राष्ट्रीय विश्विद्यालयों में 12वीं के बाद दाखिला लेने पर सारी फीस सरकार द्वारा अदा की जाएगी |
मध्य प्रदेश में स्थित संस्थानो में ग्रॅजुयेशन पोस्ट ग्रॅजुयेशन का सारा खर्च सरकार द्वारा किया जाएगा | BSC, BA,B.Com, Polytechnic वह स्नातक स्तर के सभी पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले छात्रों का खर्च सरकार द्वारा किया जाएगा |
{MMVY}मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2018-19 के लिए ऑनलाइन आवेदन
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |
- इसके आपको मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के लिंक पर क्लिक करना होगा जो कि आपकी स्क्रीन की दाईं तरफ़ होगा |
- क्लिक करने के बाद जो पेज ओपन होगा उस पर आपको Applications के ऑप्षन पर क्लिक करना होगा और उसके बाद Register On Portal(New Student) के ऑप्षन पर क्लिक करना होगा, जैसे कि नीचे चित्र में दिखाया गया है
{MMVY}मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना
- इसके बाद आपको अपनी सारी जानकारी ध्यानपूर्वक ऑनलाइन फार्म पर भरनी है और सबसे नीचे फार्म में दिया गया Captcha Code भरना है |
- इसके बाद आपके द्वारा भरने गये मोबाइल नंबर आपको ID और Password का MSG आएगा |
- ID और Password आने के बाद मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का आवेदन आर्म भर सकेंगे |
How To Track Application Status
{http://scholarshipportal.mp.nic.in} इस लिंक को कॉपी करके ओपन करें और Track Your Application Status के ऑप्षन पर क्लिक करें |
क्लिक करने के बाद जो पेज ओपन होगा उस पर आपको Applicant ID भरनी होगी और Show My Application के ऑप्षन पर क्लिक करना होगा |
Hame bhi leptop chaiye
Sir laptop online form jab seems start hai plz tell me
Laptop online form jab seems start hai plz tell me
Laptop online form kabse start hai plz tell me
Satendra Singh ji aap online form bhar sakte ho…