MP Cooperative Society Bharti 2018 | MP Cooperative Society Recruitment 2018 | मध्य प्रदेश सहकारिता विभाग भर्ती 2018 | Apply Online For 3629 Posts
अगर आप 12वीं पास है और नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास नौकरी पाने का बहुत ही सुनहरा अवसर है | जी हाँ, मध्यप्रदेश सरकार नें सहकारिता विभाग में जूनियर सेल्समन के 3629 पद भरने का फ़ैसला लिया है | अगर आपने अभी तक MP Cooperative Society Bharti 2018 के लिए आवेदन नही किया तो देर ना करने और इस लेख में बताए गये तरीके से ऑनलाइन आवेदन कर दें |
यह भर्ती महिला और पुरुष आवेदकों के लिए दोनो के लिए मान्य होगी | इस लेख में इस भर्ती से जुड़ी सारी एहम जानकारी आपसे सांझा की हैं जैसे कि इस भर्ती के लिए minimum शैक्षणिक योग्यता क्या है, आयु की सीमा क्या होगी, ज़रूरी दस्तावेज़ और ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका, तो आइए और विस्तार में जानते हैं इस भर्ती के बारे में |
MP Cooperative Society Bharti 2018
दोस्तों MP Cooperative Society Bharti 2018 में आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जाएगा और आवेदन करने की विधि शुरू हो चुकी है | 14/09/2018 को इस भर्ती की अधकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी थी और उसी दिन से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी थी, अगर आपने अभी तक आवेदन नही करा है तो देरी ना करते हुए आज ही ऑनलाइन आवेदन भर दें | आवेदन करने की अंतिम तिथि 28/09/2018 है |
MP Cooperative Society Recruitment 2018 Details
Name Of The Exam — MP Cooperative Society Bharti 2018
Starting Date To Apply Online — 14/09/2018
Last Date To Apply Online — 28/09/2018
Mode Of Filling Form — Online
Offiicial Website — www.mponline.gov.in
Educational Qualification
आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं पास होना चाहिए |
मध्य प्रदेश जो इलाक़े सरकार द्वारा अनुसूचित क्षेत्र घोषित किए गये हैं उन इलाक़े के लोगों के लिए सैक्षणिक योग्यता 10वीं रखी गयी है |
आवेदक जिन्होनें से ITI का डिप्लोमा किया हो या में 6 माह का computer कोर्स किया होगा वह भी MP Cooperative Society Recruitment 2018 के लिए आवेदन कर सकते हैं |
जिन्होने कोई डिग्री या डिप्लोमा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किया होगा वह भी आवेदन कर सकते हैं |
अगर किसी नें commerse में डिग्री हासिल की होगी तो उन आवेदकों को विशेष लाभ दिया जाएगा |
Age Limit (01/01/2018 के अनुसार)
पुरुष आवेदक ( अनारक्षित वर्ग ) — 18 से लेकर 40 वर्ष
महिला आवेदक (सभी वर्ग ) — 18 से लेकर 45 वर्ष तक
पुरुष आवेदक ( अन्य पिछड़ा वर्ग , अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति ) — 18 से लेकर 45 वर्ष
Fees Details
आवेदक को 200 रुपय का भुक्तान करना होगा | आप चाहे तो ऑनलाइन पैसे का भुक्तान कर सकते है | आप नेट बॅंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से पैसे का भुक्तान कर सकते हैं |
MP Cooperative Society Bharti 2018 Required Documents
आपको निम्नलिखित दस्तावेज़ो को jpeg/jpg फॉर्मॅट में scan कर upload करना होगा |
NOTE — आपको अपनी SCAN की हुई फोटो और हस्ताक्षर भी upload करने होंगें |
- 10वीं कक्षा की मार्कशीट
- 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- कंप्यूटर संचालन का प्रमाण पत्र या डिप्लोमा या डिग्री [आवश्यकता अनुसार]
- वाणिज्य सानातक की मार्कशीट [आवश्यकता अनुसार]
- बोनफ़ाइड सर्टिफिकेट
- जाति प्रमाण पत्र
Apply Online For MP Cooperative Society Bharti 2018
सबसे पहले यहाँ क्लिक करें |

MP Cooperative Society Bharti 2018
अब आपको पहले सेवाएँ पर क्लिक करना है, उसके बाद यहाँ क्लिक करे के लिंक पर क्लिक करें |
अब आपको इस पेज पर अपनी सारी जानकारी भरनी होगी |
सारी जानकारी भरनी के बाद अब आपको Next के बटन पर क्लिक करना होगा |
अब आपको फीस का भुक्तान करना होगा |
फीस का भुक्तान होने के बाद आपको फिर से Next बटन पर क्लिक करना होगा, अब आपको अपने scanned दस्तावेज़ों को upload करना होगा |
अब आप सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें, इस तरह से आप, “MP Cooperative Society Bharti 2018”
के लिए आवेदन कर सकेंगे |
narendramajhi190@gmail.com
I want this