मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान जी नें अपने राज्य के श्रमिक परिवार से सम्भन्द रखने वाले परिवारों के लिए जन कल्याण संबल योजना शुरू की है |
ग़रीबी में अपना जीवन जी रहे लोगों को इस योजना के तहत कई सुविधाएँ दी जाएगी |
इस योजना की शुरूवात सबसे पहले 2018 वर्ष में की गयी थी |
जब शिवराज सिंह की सरकार चुनाव हार गयी और कमलनाथ नें ने सरकार बनाई तो इस योजना का नाम बदल कर जनकल्याण नया सवेरा योजना रख दिया गया |
लेकिन शिवराज चौहान के सत्ता में आते ही उन्होने स योजना का नाम फिर से जन कल्याण संबल योजना रख दिया |
एमपी जन कल्याण संबल योजना का उद्देश्य
बहुत से ऐसे ग़रीब लोग हैं जो सरकार द्वारा चलयी गयी योजनाओं के फय्दा लेने से वंचित रह जाते हैं |
इस योजना के तहत संबल कार्ड बनाया जाएगा,जिसके माध्यम से श्रमिक और ग़रीब परिवारों को लाभ दिया जाएगा |
ग़रीबी में अपना जीवन काट रहे परिवारों के लिए यह योजना बहुत ही लाभकारी सीध होगी जिसके ज़रिए उनको अपना जीवन आसानी से ब्स्र करने में मदद मिलेगी |
जन कल्याण संबल योजना के लाभ
योजना का लाभ केवल उन्हीं को मिलेगा जो मजदूर पंजकृित होंगें | पंजीकृत मजदूर परिवार निम्नलिखित योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त कर सकेंगे |
यदि किसी की सड़क हादसा हो जाता है तो उन्हें बीमा प्रदान किया जाएगा |
बिजली का बिल माफ़ किया जाएगा |
यदि कोई पंजीकृत परिवार में कोई सदस्य बीमार पड जाता है तो सरकारी हस्पताल में मुफ़्त इलाज किया जाएगा |
बच्चों की शिक्षा का जिम्मा सरकार द्वारा उठाया जाएगा |
MP Jan Kalyan Sambal Yojana Eligibility
केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासी ही इस योजना का लाभ ले सकता है |
मजदूर वर्ग के लोग ही योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं |
आप यदि हर महीने 100 यूनिट बिजली या इस से कम इस्तेमाल करते हैं तो आप आवेदन करने के पात्र हैं |
योजना के ज़रूरी कागजात
आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
पासपोर्ट फोटो
मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन
अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |
login पर क्लिक करें |
यूज़र आईडी और पास्वोर्ड दर्ज करने के बाद आप लॉगिन कर सकेंगे |
अब श्रमिक पंजीकरण पर क्लिक करें |
अब अपनी समग्र आईडी और captcha दर्ज करें |
इस तरह आप रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरी कर सकेंगे |