यदि आप मध्य प्रदेश की निवासी हैं और लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्य से प्लायान करके अपने राज्य वापिस आएँ है तो आप एमपी रोज़गार सेतु योजना की लाभार्थी बन सकते हैं |
जी हाँ, श्री शिवराज सिंह चौहान जी नें अपने राज्य के प्रवासी मजदूरों को रोज़गार दिलाने के लिए इस योजना का गठन किया है |
लॉकडाउन से अधिकांश मजदूर वर्ग नौकरी से हाथ धो बैठा है | जो लोग दूसरों राज्यों में काम करते थे वह अब अपने राज्यों में वापिस लौट चुके हैं |
ऐसे मजदूर जो अभी तक कोई भी काम पाने में असमर्थ हैं अब रोज़गार सेतु योजना के तहत रेजिस्ट्रेशन करवा काम पा सकेंगे | आइए इस योजना को विस्तार से जानते हैं |
एमपी रोज़गार सेतु योजना का लाभ कैसे मिलेगा ?
इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रवासी/ श्रमिक मजदूरों को अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करवाना होगा |
सरकार मई महीने से बाहर से आए हुए मजदूरों की लिस्ट बनाना शुरू कर दी है
बाहर से आए हुए मजदूरों को उनकी योग्यता के हिसाब से काम दिए जाएँगे, ऐसा शिवराज सिह चौहान जी द्वारा कहा गया है |
रोज़गार किन विभागों में दिया जाएगा
कृषि क्षेत्र में
ईंट बनाने वाली फॅक्टरी में
कपड़ा बनाने वाली फॅक्टरी में
मज़दूरी करने वाली वाली लेबर में
ठेकेदार
प्लेसमेंट एजेन्सीस
भवन निर्माता
रोज़गार सेतु योजना की कुछ मुख्य बातें
रोज़गार सेतु पोर्टल पर निर्माण श्रमिकों की 43, असंगठित श्रमिकों की 40 वह कारखानों में नियोजित 9 दक्षता वह कौशल के अनुसार प्रवासी मजदूरों की जानकारी रिजिस्टर की गयी है |
सफ़ल रेजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको अधिकारिक वेबसाइट पर श्रमिकों अनुभव और जिले के आधार पर लिस्ट प्राप्त कर सकेंगे |
जो मोबाइल नंबर रेजिस्ट्रेशन के दौरान श्रमिकों नें दिया होगा उस पर आप संपर्क कर नौकरी उपलब्ध करवा सकेंगे |
मजदूरों को उनके अनुभव के अनुसार उनके ही गाँव या शहर में रोज़गार दिया जाएगा |
नौकरी देने वाले संस्थान अधिकारिक पोर्टल पर खाली रिक्तियों की जानकारी upload कर सकता हैं |
MP Rojgar Setu Yojana Required Documents
Aadhar Card
Photo
Identity Card
Residential Proof
Shramik Card
Phone Number
रोज़गार पाने के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए
केवल मध्यप्रदेश के निवासी ही रेजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे |
बाहर से आए एमपी के मजदूर ही पंजीकरण करवा सकेंगे |
समग्र ID होना अनिवार्य है |
रेजिस्ट्रेशन उन्ही मजदूरों का किया जाएगा मुख्यमंत्री संबल योजना में पंजीकरण की पात्रता से मेल खाते हों |
एमपी रोज़गार सेतु योजना रेजिस्ट्रेशन | MP Rojgar Setu Yojana Registration
अब आपको अपनी समग्र ID और आधार नंबर दर्ज करना होगा |
ग्रामीण इलाक़ों पंचायत के सचिव प्रवासी मजदूरों की रेजिस्ट्रेशन करवाने में मदद करेंगे |
वही शहरी इलाक़ों वार्ड प्रभारी को यह ज़िम्मेदारी दी गयी है |
उद्योग / कारखाना / ठेकेदार/ प्लेसमेंट एजेन्सी पंजीकरण कैसे करें
सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |
अब पंजीयँ करें के लिंक पर क्लिक करें |
अब अपनी सारी डीटेल्स दर्ज करें और Register Details पर क्लिक कर दें |
किसी भी प्रकार की सहायात के लिए 0755-2555530 पर कॉल करें |