Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana UP | Mukhyamantri Gramodyog Rojgar yojana Uttar Pradesh | मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोज़गार योजना उप | Apply Online Application Form
जैसे कि हम सभी देख सकते हैं आजकल अधिकांश लोग जो गाँव में रहते हैं अपना जन्म स्थाना छोड़ शहरों की और पलायन कर रहे हैं | कारण ?? गाँव में क्या रखा है !!! इसी सोच को बदलने के लिए और लोगों को गाँव में ही रोज़गार देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार नें मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोज़गार योजना को शुरू की है | गाँव में जनसंख्या प्रतिदिन कम होती जा रही है, यह बहुत ही गंभीर समस्या है जिसको देखते हुए सरकार नें यह योजना शुरू की है | इस योजना का उद्देश्य उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा व्यक्तिगत व्यपारियों को बैंकों से वित्त पोषण उपलब्ध करवाना है |
Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana UP
इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के वायपारियों को सरकार द्वारा 10 लाख रुपय की वितीय सहायता दी जाती है | सामान्य वर्ग के व्यपारियों को प्रॉजेक्ट लागत् का 10% लगाना होगा होगा वहीं दूसरी और अन्य जाती वर्ग के लोगों को 5% तक की सीमा तय की गयी है |
इस योजना की अवधि अधिसूचना के जारी होने से 5 वर्षों तक रहेगी यानी उस समय में आप लाभ ले सकते हैं | योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा | इस योजना का लाभ बेरोज़गार युवक और युवतियाँ दोनो ले सकते हैं |

Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana UP
Gramodyog Rojgar Yojana UP Eligibility
आवेदनकर्ता की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
अनुसूचित जाति / जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के केवल 50% तक लाभार्थी मानी होंगे |
जिन बेरोज़गार छात्र या छात्राओं नें ITI या POLYTECHNIC संस्थाओं से अपनी पड़ाई की होगी वह इस योजना में आवेदन कर सकेंगे |
जिन बेरोज़गार नवयुवकों की सरकारी नौकरी करने की आयु समाप्त हो चुकी होगी वह भी आवेदन कर सकेंगे |
S.G.S.Y और शाश्न की अन्य योजनाओं के अंतर्गत प्रशिक्षित युवा इस योजना का लाभ लेने के लिए मान्य होंगें |
ट्रडीशनल कारीगर भी आवेदन कर सकते हैं |
अपना स्वयं का रोज़गार करने में जो महिलाएँ रूचि रखती हो वह भी आवेदन कर सकती हैं |
जिन छात्र छात्राओं नें अपने जिले के सेवा योजन कार्यालय में अपना पंजीकरण करवाया होगा वह सभी इस योजना में आवेदन करने के लिए योग्य होंगें |
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोज़गार योजना उप के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
आपको नीचे बताए सभी दस्तावेज़ों की ऑनलाइन आवेदन करते समय स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी जी कि JPEG Format में होना चाहिए | —
पास पोर्ट साइज़ फोटो — अधिकतम साइज़ 100 KB
जाती प्रमाण पत्र — अधिकतम साइज़ 100 KB
आधार कार्ड — अधिकतम साइज़ 100 KB
प्रॉजेक्ट प्रोफाइल सम्मरी — अधिकतम साइज़ 4 mb
इकाई स्थान की प्रमाणित प्रमाण पत्र की कॉपी जो कि ग्राम प्रधान कार्यकारी अधिकारी द्वारा सत्यापित होनी चाहिए — अधिकतम साइज़ 100 KB
शैक्षणिक योग्यता की फोटोकॉपी — अधिकतम साइज़ 100 KB
आयु प्रमाण पत्र — अधिकतम साइज़ 100 KB
हस्ताक्षर — अधिकतम साइज़ 50 KB
UP Gramodyog Rojgar Yojana Registration
नये पंजीकरण के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |

Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana UP
अब आप ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करे के लिंक पर क्लिक करें |
जिसके बाद आपके सामने यह पेज ओपन होगा |
अब अपआपके द्वारा रिजिस्टर्ड नंबर पर User ID और Password भेज दिया जाएगा |ना आधार नंबर, नाम, मोबाइल नंबर दरज़करें और register के लिंक पर क्लिक कर दें |
इस प्रकार आपकी UP Gramodyog Rojgar Yojana के पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन हो जाएगी |
Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana UP Online Application Form
सफल रेजिस्ट्रेशन होने के बाद अब आपको Login करना होगा, जिसके लिए आपको फिर से अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और इस बार Click Here के लिंक पर क्लिक करना होगा |
अब अपना User ID और पासवर्ड दर्ज करें |
अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा वह कुछ इस प्रकार होगा |
सबसे पहले अब आपको My अप्लिकेशन पर क्लिक करना है और अपने डीटेल दर्ज करनी है |
डीटेल दर्ज करने के बाद save application data पर क्लिक करें |
अब Upload Documents पर क्लिक करें और अपनी जानकारी भरें |
अंत में Final Submission का ऑप्षन होगा यहाँ से आप अपने आवेदन पत्र की print copy निकल सकते हैं जिसके लिए आपको print के ऑप्षन पर क्लिक करना होगा |
Uttar Pradesh Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana Status
अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपको आवेदन की स्थिति देखें के लिंक पर क्लिक करना होगा |
अब आप अपना Application ID नंबर दर्ज करें और व्यू application status पर क्लिक करें |
यह ही पड़ें — उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट