Mukhyamantri Vriddhjan Pension Yojna Bihar | Bihar Old Age Pension List | बिहार वृध पेंशन योजना | Bihar Old Age Pension Application Form
मुख्यमंत्री वृधा पेंशन योजना बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गयी योजना है, जिसके अंतर्गत बूढ़े महिला और पुरुषों को दोनो को ही पेंशन दी जाएगी | बुढ़ापा मनुष्य के जीवन का सबसे मुश्किल दौर होता है ऐसे में बिहार में बूढ़े लोग अपना गुज़रा आसानी से कर सकें इसलिए Bihar Old Age Pension Yojana शुरू की गयी है |
Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojna Bihar 2020
60 वर्ष या इस से अधिक उम्र के लोग अब इस योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे | आवेदन करने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन फार्म भरना होगा |
60 वर्ष से 79 वर्ष की उम्र के वुजुर्ग लोगों को हर महीने 400 रुपय दिए जाएगे तो 79 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 500 रुपय दिए जाएँगे |
Bihar Old Age Pension Yojana Eligibility
आवेदक बिहार का मूल निवासी होना चाहिए |
बिहार में चल रही किसी अन्य सरकारी योजना का लाभार्थी नही होना चाहिए |
60 वर्ष या इस से अधिक उम्र वालों को हे लाभ मिलेगा |
रिटायरेड लोग इस योजना के लाभार्थी नही होंगें |
बिहार वृद्धजन पेंशन योजना के लिए ज़रूरी कागजात
आयु प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
पहचान पत्र
आधार कार्ड
बैंक खाते की डीटेल्स
Mukhyamantri Vriddhjan Pension Yojna Bihar Online Application Form
अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |
अब मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करें |
जिसके बाद आपको अपना सटयापित करना होगा, फार्म में पूछी गयी डीटेल्स भरें और Proceed पर क्लिक करें |
अब आप आवेदन फार्म भर सकेंगे |
Bihar Old Age Pension Yojana 2020 Beneficiary Status
अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |
अब Search Beneficiary Status पर क्लिक करें |
पूछी गयी डीटेल भरें और सर्च लिंक पर क्लिक करें |