हरियाणा राज्य के निवासी जो अपने जीवन के 60 साल व्यतीत कर चुके हैं उनके लिए खुशख़बरी है | हरियाणा सरकार नें यह फ़ैसला लिया है कि हरियाणा के निवासी जो 60 साल या 60 साल से अधिक उमर के हो चुके हैं उन्हे हर महीने 1800 रुपय Old Age Pension Scheme Haryana 2020 के अंतर्गत दिए जाएगें | पहले इस योजना के तहत जो पैसे मिलते थे वह 1600 रुपय थे | अब सरकार नें 200 रुपय का इज़ाफा करते हुए 1800 रुपय कर दिया है |
Old Age Pension Haryana 2020
इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक को आवेदन पत्र डाउनलोड कर भरना होगा | इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक को आवेदन पत्र डाउनलोड कर भरना होगा | आवेदक आवेदन पत्र अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकता है | इसके बाद आवेदक को भरा हु आवेदन पत्र सामाजिक कल्याण अधिकारी(Social welfare office) के दफ़्तर में जमा करवाना होगा |
Haryana Old Age Pension Yojana Eligibility
- आवेदक हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए |
- आवेदक के पास बोनफ़ाइड सर्टिफिकेट होना चाहिए |
- आयु प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है जिस से यह सिद्ध हो रहा हो की आवेदक की आयु 60 वर्ष से जयदा है |
- आवेदक की कुल साल की आय(पति/पत्नीदोनो के आय मिलाकर) 2 लाख से जयदा नही होनी चाहिए |
हरियाणा बुढ़ापा पेंशन योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
अगर आप Haryana Old Age Pension Yojana 2018 आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित दस्तावेज़ त्यार रखने होंगें —
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- आवेदन पत्र
Old Age Pension Scheme Haryana Application Form
आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
अब आपको Application Form के लिंक पर क्लिक करना होगा |
आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए अब आपको Download Application Form For Old Age Samman Allowance के लिंक पर क्लिक करना होगा |
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके फोन या laptop में अप्लिकेशन फार्म डाउनलोड हो जाएगा |
आवेदन पत्र का प्रारूप, आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए {यहाँ क्लिक करें}
Check Haryana Pension Yojana Status
Old Age Pension Haryana 2018 Status check करने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा |
अब आपको तीन ऑप्षन्स दिखाई देंगें जो कि इस प्रकार होंगें — Pension ID, Account No. , Aadhar No.
आप इन में से कोई भी ऑप्षन्स चुन सकते हैं |
ऑप्षन चुन लेने के बाद आपको उसका नंबर और दिया हुआ security code दर्ज करना होगा |
उसके बाद विवरण देखें के लिंक पर क्लिक करें आप अपने आवेदन पत्र का status देख सकेंगे |
Haryana Old Age Pension Scheme 2020 Beneficiary List
सबसे पहले https://socialjusticehry.gov.in के लिंक को ओपन करें |
उसके बाद लाभार्थी की सूची देखें / View List Of Beneficiaries के लिंक पर क्लिक करें |
क्लिक करने के बाद आपके सामने जो पेज ओपन होगा उस पर आपको पूछी हुई जानकारी भरनी होगी और लाभपात्रों की सूची देखे पर क्लिक करना होगा |
अब आपके सामने सारे लाभपात्रों की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी |
Budhapa pension labharthi vivran nahin dikha raha..
JINHONE HAMARE BAAD FORM BHARA UNKI BAN GAI………LEKIN HAMARI ABHI TAK NHI BANI….JAB BHI UNSE PUCHO BOL DETE H NEXT MONTH ME PTA KR LENA
SIR 3 MAHINE PHLE BUDHAPA PENSION KE FORM BHARA THA..ABHI TAK PENSION NHI BANI………ISKA KITNE TYM HOTA H
hello
date of birth n ho to?
wo to jaroori hai