प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2019 | प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना लिस्ट 2019 | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दवारा 20 नवेंबर 2016 को शुरू की गयी थी | यह योजना गाँव में रहने वाले लोगों के लिए है जिनको इस योजना के तहत सरकार द्वारा पक्के मकानों को बनवाने के लिए मदद दी जाएगी |
आपको बता दें कि योजना का पहले जो नाम था वह इंदिरा आवास योजना था, जिसे अब बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना कर दिया गया है | अगर आप प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2019 में अपना नाम देखना चाहते हैं तो यह लेख पूरा पडें |
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का उद्देश्य
इस योजना के उद्देश्य वित्तीय सहायता प्रदान कर अगले 3 वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों में 1 करोड़ पक्के घरों का निर्माण करना है |
जैसे कि आपको पता है ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले अधिकांश लोगों के घर कच्चे होते हैं | गाँव के अधिकतर लोगों का आय का साधन खेती होता है, जिस से उनका केवल घर का खर्च ही निकलता है |
पैसों की कमी के कारण ऐसे लोग घर की मुरम्मत का खर्च उठाने में असमर्थ होते हैं, जिसके कारण उनके घरों की हालत और जर्जर होती जाती है नतीजा घरों का गिरना और लोगों की मौत | ऐसे हादसों का शिकार कई लोग हो चुके हैं | प्रधानमंत्री नें ऐसे हादसों से लोगों को बचाने और लोगों की स्थिति में सुधार लाने के लिए ग्रामीण आवास योजना को शुरू किया है |
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की कुछ अहम् बातें
- सरकार द्वारा बनाए जाने वाले घरों की संख्या अब 3 करोड़ से बढ़ाकर 4 करोड़ कर दी गयी है |
- इस योजना के तहत सरकार 2018-2019 तक आर्थिक मदद के रूप में 1,30,075 करोड़ रुपय प्रदान करेगी |
- इस योजना के अंतर्गत सभी लाभ पाने वाले लोगों को घर बनाने के लिए वित्तीय सहायता देगी, जो कि इस प्रकार रहेगी 1.30 लाख पहाड़ी इलाक़े में रहने वाले लोगों को और 1.20 लाख मैदानी इलाक़े में रहने वाले लोगों को |
- सरकार घर निर्माण के साथ साथ लाभ पाने वाले लोगों को शौचालय निर्माण के लिए 12 हज़ार रुपय देगी |
- शौचालय निर्माण के साथ साथ मुफ़्त पानी का कनेक्षन प्रदान करेगी |
- सरकार नें एक नया फ़ैसला लिया है जिसके अंतर्गत इस योजना के तहत लाभ पाने वाले लोग 2 लाख तक का लोन ले सकते हैं | पहले यह लोन राशि 70,000 रुपय थी जिसे अब बड़ाकर 2 लाख कर दिया गया है |
- सरकार द्वारा वित्तीय सहायता की रकम लाभार्थी के बैंक या डाक घर के बचत खाते में ट्रान्स्फर कर दी जाएगी |
- इस योजना के लिए लाभार्थी जो चुने जाएँगे वह आर्थिक जाती जनगणना 2011 के डेटा के आधार पर चुने जाएँगे |
इस योजना के लाभ पाने की प्राथ्मिक्ता सबसे पहले उन लोगों को दी जाएगी जिनके पास अपने मकान नही हैं या फिर जो कच्चे मकानों में रहते हैं |
READ ALSO — आयुष्मान भारत योजना
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2019 के तहत लोगों का चयन
इस योजना के लिए लाभार्थी जो चुने जाएँगे वह आर्थिक जाती जनगणना 2011 के डेटा के आधार पर चुने जाएँगे | इस योजना में चुने जाने वेल लोगों का चयन ग्राम सभा द्वारा किया जाएगा | आपको बता दें प्रधानमंत्री आवास योजना दिल्ली और चंडीगढ़ के अलावा बाकी सभी ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू की जाएगी | लाभकार्ताओं की स्सोच त्यार करने के लिए सरकार 6 कदम प्रक्रिया का पालन करती है |
- पात्र उम्मीदवारों की सूची त्यार करना,
- सूची की अंदर लाभकार्ताओं की प्राथमिकता
- ग्राम सभा द्वरा प्राथमिकता सूची का स्त्यपन
- अंतिम प्राथमिकता सूची का प्रकाशन
- अपीलीय समिति दवारा शिकायत निवारण
- वार्षिक चयन सूची की त्यारी
प्रधामंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2019 में अपना नाम कैसे देखें
सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें
अब आपको पूछी गयी डीटेल भरनी होगी और सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा |
आपके सामने सारी डीटेल आ जाएगी |
इस तारह से आप प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2019 में अपना नाम देख सकेंगे |
प्रधामंत्री शहरी आवास योजना लिस्ट 2019
अगर आप प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2019 लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं तो अप नीचे वर्णित तरीके से अपना नाम सर्च कर सकते हैं |
सबसे पहले https://pmaymis.gov.in/ पर क्लिक करें |
अब Search Beneficiary के लिंक पर क्लिक करें |
अब आपको अपना नाम दर्ज करना होगा और show के buton पर क्लिक करना होगा |
Mera gar kacha hi muje halp chahiy. Mo.
No 9368766849