Punjab Patwari Recruitment 2020 | पंजाब पटवारी भर्ती 2020 | Punjab Patwari Syllabus 2020 | Punjab Patwari Admit Card 2020
पंजाब के छात्र जो पटवारी भर्ती का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे उनके लिए खुशख़बरी है | पंजाब सबॉर्डिनेट सर्विस सेलेक्षन बोर्ड नें पंजाब में 1090 पटवारी पदों को भरने का फ़ैसला लिया है | इन पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी | आप पंजाब पटवारी रेक्रूटमेंट ( Punjab patwari recruitment 2020 ) के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | ऑनलाइन आवेदन करने की अधिकारिक वेबसाइट revenue.punjab.gov.in है |
ਪੰਜਾਬ ਕੇ ਚਤਰ ਕੇ ਲੀਏ ਖੁਸ਼ਖਬਰੀ ਹੈ, ਜਲਦ ਹੀ ਪੰਜਾਬ ਰਾਜ ਮੀਨ ਪਟਵਾਰੀ ਭਾਰ੍ਤੀ ਹੋਣੇ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ, ਜਿਸ੍ਮੇਂ ਕਿ 21 ਸੇ 37 ਵਰਸ਼ ਕੇ ਆਵੇਦਕ ਆਵੇਦਨ ਕਰ ਸਕੇਣੇਗ | ਆਪ ਆਨਲਾਇਨ ਤਰੀਕੇ ਸੇ ਆਵੇਦਨ ਫਾਰ੍ਮ ਬਹਿਰ ਸਕੇਨਗੇ, ਵਿਭਾਗ ਜਲਦ ਹੀ ਆਨਲਾਇਨ ਆਵੇਦਨ ਕਿ ਪ੍ਰਕ੍ਰਿਯਾ ਸ਼ੁਰੂ ਕਰ ਦੇਗਾ | ਪੰਜਾਬ ਪਟਵਾਰੀ ਭਾਰ੍ਤੀ 2020 ਸੇ ਸਮ੍ਭਨ੍ਦ੍ਜਿਤ ਸਾਰੀ ਜਾਣਕਾਰੀ ਇਸ ਲੇਖ ਮੀਨ ਲਿਖੀ ਹੂਈ ਹੈ ਆਪ ਸਾਰਾ ਲੇਖ ਧਯਾਨ ਪੂਰਵਕ ਪਡੇਂ |
पंजाब पटवारी भर्ती 2020
Punjab Patwari recruitment 2020 के लिए आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि अभी तक विभाग द्वारा जारी नही की गयी है | लेकिन जल्द ही रेवेन्यू विभाग इसकी घोषणा कर देगा | कोरोनो वाइरस के चलते अभी तक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू नही किए जा सके हैं | लेकिन उम्मीद है की अगले माह से पंजाब पटवारी रेक्रूटमेंट के लिए ऑनलाइन लिंक ओपन कर दिया जाएगा |
पद का नाम — पंजाब पटवारी भर्ती
कुल पद — 1090
पद कैसे भरे जाएँगे — ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट — https://revenue.ounjab.gov.in
भर्ती कब से शुरू होगी — जल्द ही
Punjab Patwari Recruitment 2020 Eligibility
आयु सीमा —
आवेदक की उम्र 1 जन्वरी 2020 के अनुसार 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष अटक होनी चाहिए |
पिछड़ी जाति और जनजाति के आवेदकों के लिए आयु में छूट दी जाएगी |
जो लोग सरकारी कार्यालयों में कार्यत है उन्हें 40 साल तक की आयु में छूट दी जाएगी |
विधवा, तलाक़शुदा और विवाहित महिलाओं के लिए 40 अर्श तक आयु में छूट दी जाएगी |
जो लोग शारीरिक रूप से विकलांग होंगें उन्हें 10 साल तक आयु में छूट दी जाएगी |
भर्ती होने के बाद वेतमान कितना मिलेगा ?
Rs 10300 to 34800 + Grade Pay Rs 3200
आवेदन शुल्क कितना लगेगा ?
सामान्य जाती के आवेदकों के लिए — 800 रुपय
अनुसूचित जाती, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, विकलांग एक्स सर्विस मैन — 400 रुपय
फीस का भुक्तान कैसे करना है ?
आपको फीस का भुक्तान बैंक च्लान के माध्यम से करना है |
पंजाब पटवारी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
आपके पास मान्यता प्राप्त स्नातक स्तर की डिग्री होनी चाहिए |
आवेदक 10वीं में पंजाबी सब्जेक्ट के साथ पास हुआ होना चाहिए |
मान्यता प्राप्त संस्थान से computer applications के कार्यक्षेत्र में अनुभव होना चाहिए |
Punjab Patwari Recruitment 2020 Vacancy Deatils
जनरल वर्ग — 406
जनरल वर्ग के आर्थिक पिछड़ा वर्ग — 117
अनुसूचित जाती (BM) — 117
अनुसूचित जाती (RO) — 91
पिछड़ा वर्ग — 114
एक्स सर्विस मैन (सामान्य) — 93
(SC BM) — 27
एक्स सर्विस मैन(RO) — 26
पिछड़ा वर्ग एक्स सर्विस मैन — 21
Orhopedix Handicapped — 29
खिलाड़ी कोटा ( सामान्य वर्ग ) — 20
SC (BM) — 10
RO — 06
फ्रीडम फाइटर — 13
Punjab Patwari Syllabus 2020
आपकी सेलेक्षन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगी |
प्रशन पत्र में 100 प्रशन पूछे जाएँगे |
टेस्ट की समय अवधि 120 मिनिट की होगी |
आपको निम्नलिखित विषयों की त्यारी करनी होगी —
General knowledge, Mental Ability, English, Punjabi Language, Computer, Agriculture, Punjab History, Arithmetic Skills
Punjab Patwari Admit Card 2020
अड्मिट कार्ड जब विभाग द्वारा अधिकारिक रूप से upload कर दिए जाएँगे तब हम अड्मिट कार्ड डाउनलोड करने के जानकारी अपडेट कर देंगे |
पंजाब पटवारी भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन
पंजाब पटवारी भर्ती ऑनलाइन फार्म ( punjab patwari bharti online form) भरने की प्रक्रिया 3 चरणों में पूरी की जाएगी |
- पंजीकरण
- आवेदन फार्म भरना
- फीस भुक्तान चलान के माध्यम से भरना
पंजीकरण करने की प्रक्रिया
सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
अब आपको पंजाब पटवारी भर्ती 2020 पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करना होगा |
क्लिक करने के बाद अपनी जानकारी दर्ज करें जिसके बाद आपको LOGIN ID और Password मिल जाएगा |
अब आपको आवेदन फार्म भरना होगा जो कि पंजकरण का दूसरा चरण है |
आवेदन फार्म कैसे भरें
Login ID और password दर्ज कर आप पटवारी भर्ती का फार्म भर सकेंगे |
आपको अपनी डीटेल आवेदन फार्म पर भरनी होगी |
साथ ही अपनी फोटो, जाती का प्रमाण पत्र, अंकतालिका की फोटो कॉपी भी आपलोड करनी होगी |
सारी डीटेल सही भरने के बाद आवेदन फार्म का प्रिंट आउट ले लें और फिर सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें |
अब आपको फीस का भुक्तान करना होगा |
तीसरा चरण फीस भुक्तान करना
आवेदन फार्म सब्मिट करने के बाद आपको फीस जमा करवानी होगी |
Generate bank Challan पर क्लिक करें
अब आपको च्लान का प्रिनटाउट लेना है और अपने नज़दीकी HDFC बैंक में च्लान कटवाना है |
स्मरण रहे किसी अन्य बैंक में च्लान कटवाना मान्य नही होगा |
इस तरह से आप पंजाब पटवारी भर्ती ऑनलाइन आवेदन Punjab Patwari Bharti Online Apply कर सकेंगे |