राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना,राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना अधिसूचना,राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग स्कीम
दोस्तों राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान के पिछड़े बर्ग के लोगों के लिए एक बड़ी खुशख़बरी है| राजस्थान सरकार नें पिछड़े बर्ग के बच्चों के लिए एक नयी योजना शुरू करने का एलान करा है,जिसका नाम है राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना| यह योजना उन छात्रो के लिए है जो उच्च शिक्षा की कोचिंग के लिए पैसे नही दे सकते| इसलिए राजस्थान राज्या सरकार के सामाजिक न्याय मंत्री अरुण चतुर्वेदी नें निशुल्क कोचिंग योजना को शुरू करने का फ़ैसला करा है| यह योजना july 2017 में शुरू की जाएगी|
इस योजना के तहत राजस्थान सरकार Genernal,SC,ST,OBC और अन्या वर्ग के छात्रो को IIT(Indian institute Of Technology),IIM(Indian Institute Of Management),National Level Medical and National Level Technical College के प्रवेश परीक्षा के लिए कोचिंग देगी|
राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग स्कीम
- कोचिंग संस्थानों के चयन के लिए निदेशक की अध्यक्षयता में कमिटी का गठन किया जाएगा|कमिटी कोचिंग संस्थान का दो सालों तक अनुबंध करा जाएगा|
- सरकार चयनित संस्थान को पहले साल में Rs60000/- प्रदान करेगी| इसके बाद प्रतिवर्ष यह राशि बड़ा दी जाएगी|
- कोटा एवम् जयपुर के सभी वर्गों के 500-500 छात्रो का प्रतिवर्ष चयन किया जाएगा|
- अधिकारिक बोर्ड इस स्कीम में 30% संस्थान छात्राओ के लिए आरक्षित किए हैं| जिन वर्गों के छात्राओ के लिए संस्थान आरक्षित किए हैं अगर उस वर्ग की छात्राएन नही मिली तो उसी वर्ग के छात्रो से उन सीट्स की पूर्ति की जाएगी|
राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना की पूरी जानकारी (Complete Details)
Genernal,OBC वर्ग के जिन जिन उम्मीदवारों नें10वीं की परीक्षा 70% अंकों में पास की होगी और SC/ST वर्ग के जिन जीज उम्मीदवारों नें 10वीं की परीक्षा 60% अंकों में पास की होगी वो राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना में अप्लाइ करने के योगया होंगे| ह्म आपको इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी से सूचित करते रहेंगे इसलिए आपसे अनुरोध है की आप हमरी वेबसाइट पर विस्ट करते रहें|
CLICK HERE TO APPLY ONLINE FOR JIO 4G FREE PHONE.
राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग स्कीम

राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना
Name Of The Organisation — Social Justice And Management System
Name Of The Yojana — Mukhyamantri Nishulak Coaching Yojana
Total Number Of Seats — 1000
Seats For Kota — 500
Seats For Jaipur — 500
Official Website — www.sjms.rajasthan.gov.in
Aim Of Scheme — Free Coaching To Poor Students
Online Registration Form Date — Started
NEW : CLICK HERE TO APPLY FOR UTTAR PRADESH FREE LAPTOP YOJANA 2017
राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना के लिए ज़रूरी योग्यता (Eligibility)
- आवेदक राजस्थान का निवासी होना चाहिए |
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए General और OBC श्रेणी के आवेदकों को 70% अंक अर्जित किए होना ज़रूरी हैं |
- दूसरी और SC/ST के आवेदकों के लिए 60% तक अंक अर्जित किए होने चाहिए |
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदकों को 10वीं पास होना अनिवार्य है |
- आवेदक के घर के सालाना राशि (yearly income) 2.5 लाख से जयदा नही होनी चाहिए |
राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना के तहत करवाए जाने वाले कोर्स
- Mathematics.
- Rajasthan General Knowledge.
- India General Knowledge.
- Computer Basics.
- Science.
(Institute) संस्थानों के नाम इस प्रकार हैं
- Indian Institute Of Management
- Indian Institute Of Technology
- Law Colleges
- National Level medical College
- National Institute Of Technology.
राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना में आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले आएडक SJMS की अधिकारिक वेबसाइट ओपन करें, जो कि www.sjms.rajastahn.gov.in है| नीचे दर्शाए फोटो को देखें| आपके सामने इस तरह का पेज खुल कर आएगा
- अगर आपकी ID SJMS की अधिकारिक वेबसाइट पर बनी हुई है तो आप अपनी login id और password डाल कर login कर सकते हैं,अगर आपकी ID SJMS की अधिकारिक वेबसाइट पर नही है तो आपको login करने के लिए अपनी पहले ID बनाने पड़ेगी|
- login करने के बाद आप अपनी सारी ज़रूरी जानकारी ऑनलाइन आवेदन पत्र में भर दें|
- ऑनलाइन आवेदन पत्र में जो भी आपसे भरने के लिए पूछा गया होगा वो सारी जानकारी आप ध्यानपूर्वक भरें|
- अपनी सारी जानकारी भरने के बाद आप सब्मिट बटन पर क्लिक करें और आवेदन पत्र की एक प्रिंट आउट कॉपी निकाल लें जोकि आपके बादमें काम आएगी|
Important Links:
Trambak gam bhavnagar
Bhavnagar me trabmak 10std pass