Rajasthan Rojgar Mela 2020 | Rojgar Mela Rajasthan 2020 | Rajasthan Job Fair 2020 | Employment Camp Details | राजस्थान रोज़गार मेला 2020 | Apply Online For Rajasthan Rojgar Mela | Online Registration Form
श्रीमति वसुंधरा राजे जो कि राजस्थान की मुख्यमंत्री हैं, अपने राज्य और राज्य में रहने वाले लोगों के लिए उन्होनें राजस्थान में बहुत सी योजनाएँ शुरू की हैं | बेरोज़गारी, जिसके कारण आज का हर युवा त्रस्त है से उबरने के लिए राजस्थान सरकार नें एक बेहतर कदम उठाया है | राजस्थान में रोज़गार मेलों की सहायता से अब बेरोज़गार युवा नौकरी पा सकते हैं | राज्य में चले आ रहे रोज़गार मेलों से अभी तक काफ़ी युवा नौकरी पा सके हैं | अगर आप भी राजस्थान रोज़गार मेला 2020 में भाग लेना चाहते हैं तो यह लेख ध्यानपूर्वक पड़ें |
Rajasthan Rojgar Mela 2020
अगर आप भी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपना रेजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिसके लिए आपको अधकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करना होगा | Rajasthan Job Fair 2019 के लिए कैसे रेजिस्ट्रेशन करना है वह हमने इस लेख में विस्तारपूर्वक बताया है | आपको बता दें कि इस राजस्थान रोज़गार मेले के तहत विभिन्न जिलों में शिविर लगाए जाएँगे जिसके तहत बेरोज़गार युवा नौकरी पा सकेंगे |
राजस्थान रोज़गार मेला 2020 के तहत मिलने वाली नौकरियाँ
राजस्थान रोज़गार मेला 2018 के तहत निम्नलिखित पदों के पर मिलेंगी नौकरियाँ जिनका विवरण इस प्रकार है —
- फिटर
- मेकॅनिक
- पेंटर
- गार्ड
- नर्सिंग स्टाफ
- स्वीपर
- हेलपर
- कंप्यूटर ऑपरेटर
- अकाउंटेंट
- केमिस्ट
- ऑफीस असिस्टेंट
- रिसेप्षॉनिश्ट(recpentionisht),
- Supriviser,
- Electrician
- शेफ़
NOTE — मेले में जिला उद्योग केंद्र, अनुसूचित जाति एवम् जनजाति निगम, अग्रणी बैंक अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, श्रम विभाग, स्माजिक न्याय एवम् अधिकारिता विभाग और राजस्थान आजीविका और कौशल निगम अपनी योजनाओं की जानकारी देकर युवाओं को स्वरोज़ार के लिए प्रेरित कर आवेदन पत्र भरवाएँगे |
राजस्थान रोज़गार मेले के लिए दस्तावेज़ और पात्रता
आप राजस्थान के मूल निवासी होने चाहिए |
आधार कार्ड होना चाहिए और वो बैंक से लिंक्ड होना चाहिए |
अंकतालिका होनी चाहिए |
फोन नंबर, पासपोर्ट फोटो और email . होना अनिवार्य है |
राजस्थान रोज़गार मेले को शुरू करने का उद्देश्य
बेरोज़गार घर बैठे युवाओं को रोज़गार दिलाना ही रोज़गार मेले को शुरू करने का मुख्य कारण है | हमारे देश में बेरोज़गारी का स्तर तेज़ी से बड़ रहा है, कोरोना महामारी के आने से अब तो बेरोज़गारी का आँकड़ा पहले से तिगुना हो गया है | कोरोना के कारण प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले युवा सबसे अधिक इसकी चपेट में आए हैं, बहुतों को नौकरी से निकाल दिया गया है | इसलिए इस रोज़गार मेले के माध्यम से राजस्थान में रहने वाले युवा नौकरी पा सकेंगे |
Rajasthan Job Fair 2020 Registration Process
- पंजीकरण के लिए यहाँ क्लिक करें |
- फिर आपको Job Seekers के कॉलम में New Registration के लिंक पर क्लिक करना होगा |
- आप रेजिस्ट्रेशन भामाशाह id नंबर डाल कर कर सकते हैं |
- उसके बाद आपको अपनी सारी जानकारी रेजिस्ट्रेशन फॉर्म पर भरनी होगी |
- रेजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके पास username और password होगा जिसके द्वारा आप login कर सकते हैं |
TOLL FREE NUMBER — 1800 – 180 – 6127
Rajasthan Rojgar Mela 2020 Ongoing Camp Details
अलवर में लगे रोज़गार मेले की सूची देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
Rojgar
B.A. + M.A.(political science)
Namaste Bhomsingh
B. A. +computer course
Contact 9145991674
my name rajanikant sharma .from rupbas bharatpur 12pass
8441971824
10+2pcm +b.a final+iti. Fitter+rscit course
Govt iti neemrana alwar Rajasthan and computer diploma RSCIT Kar 10th pass and 12th pass sarkari nokri
MA p.
Goodmorningsir.my-name.santoshkumar-class12pass.sir.jobchacihe-
7878117568