Rajasthan Sarkar Solar Pump Krishi Yojana | Rajasthan Solar Pump Yojana | Rajasthan Government Solar Pump Subsidy 2019 | Mukhyamantri Solar Pump Yojana Rajasthan
राजस्थान भारत के सबसे सूखाग्रस्त राज्यों में से एक है | सूखे के कारण हर वर्ष फ़सलें तबाह होती है जिस से कि किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है |
राजस्थान सरकार कृषि के स्तर को आगे ले जाने के लिए अपने राज्य में राजस्थान सोलर पंप योजना {Rajasthan Solar Pump Yojana} को शुरू किया है |
इस योजना का मुख्य बिंदु यह है कि किसान सोलर पंप से पैदा होने वाली बिजली को बेचकर पैसे भी कमा सकेंगे |
जी हाँ सिंचाई के साथ साथ जो बिजली सोलर पैनल के द्वारा बनेगी उसको सरकार किसानों से ख़रीदकर उन्हें पैसे देगी |
यदि कोई किसान 3 हॉर्स पावर का पंप लगवाना चाहता है तो उसके पास 0.1 हेक्टर की भूमि होना ज़रूरी है |
5 हॉर्स पवार का पंप लगवाने के लिए 1 हेक्टर की भूमि किसान के पास होनी चाहिए |

Rajasthan Sarkar Solar Pump Krishi Yojana
Rajasthan Solar Pump Yojana
किसानों का जो भी खर्च सोलर पंप लगने में आएगा उस में से राजस्थान सरकार केवल 10% ही किसानों से लेगी बाकी का खर्च सरकार द्वारा किया जाएगा | बाकी सब्सिडी और लोन का खर्च सरकार द्वारा किया जाएगा |
इस योजना को Rajasthan Government Solar Pump Subsidy 2019 का नाम भी दिया गया है | अधिकांश किसानो के पंप डीजल की मदद से चलते हैं सरकार इन सभी डीजल चालित पंपों को बंद कर बिजली से चलाएगी |
किसान कहाँ लगा सकेंगे सोलर पंप —
33/11 KB के 5 km दायरे में खाली पड़ी ज़मीन पर सोलर पंप ल्गया जाएगा |
Rajasthan Sarkar Solar Pump Krishi Yojana Documents
आपको आवेदन करने से पहले कुछ कागजात आवेदन पत्र के साथ सांगलित करने होंगें | इस ज़रूरी कागज़ातों की सूची इस प्रकार है —
पहचान पत्र
बैंक खाते की कापी
पासपोर्ट साइज फोटो
भूमि के कागजात
Rajasthan Government Solar Pump Subsidy 2019
राजस्थान सरकार सोलर पंप कृषि योजना Rajasthan Sarkar Solar Pump Krishi Yojana के तहत सरकार द्वारा 3 हॉर्स पावर और 5 हॉर्स पावर के पंप पर सब्सिडी दी जाएगी |
अब गौर करने वाली बात यह है कि जिन किसानों नें बिजली के कनेक्षन के लिए आवेदन कर रखा है उन्हें सरकार 3 हॉर्स पावर पंप पर 25% सब्सिडी [subsidy] देगी वही 5 हॉर्स पावर के पंप पर 20% सब्सिडी देगी |
इसके अलावा जो आधार लागत है वह 45% है जिसे मिलने के बाद कुल सब्सिडी 3 हॉर्स पावर पर 70% और 5 हॉर्स पावर पंप पर 65% बनेगी जो की पूर्णतया सरकार द्वारा दी जाएगी |
दूसरी और जिन किसानों नें आवेदन नही किया है उन्हे 3 हॉर्स पावर पर 55% और 5 हॉर्स पावर पंप पर 50% सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाएगी |
Rajasthan Solar Pump Yojana 2019 Benefits
सबसे पहला और मुख्य फय्दा इस योजना का यह होगा कि जो भी पंप अभी तक डीजल या कच्चे तेल से चल रहे हैं वह अब बिजली से चलेंगे जिस से कि प्रदूषण कम होगा |
एक अनुमान के अनुसार इस समय राजस्थान में 17 लाख सिंचाई पंप है, तो आप खुद सोचिए बिजली से चलने के बाद बायू प्रदूषण कितना कम हो जाएगा |
किसान बिजली बेच भी पाएँगे जिस से की उनको आमदनी का एक और स्त्रोत मिल जाएगा |
Rajasthan Solar Pump Online Registration Form
पंजीकरण के लिए आपको सबसे पहले बिजली विभाग में 1000 रुपय जमा करवाने होंगें |
पैसे जमा होने के बाद आवेदन पत्र भर सकेंगे |
आवेदन पत्र भरने के बाद बिजली विभाग आपके द्वारा सांगलित कागज़ातों और आपकी ज़मीन की जांज कर सोलर पंप लगने की अनुमति दे देगा |
इस तरह आप Rajasthan Sarkar Solar Pump Krishi Yojana का लाभ ले सकेंगे |
MUJE PUMP KA KHARCHA JANANA HE 20 BEGHA KHET KE LIYA KONSA PUMP OR KITNE KA PDEGA