Ration Card Jharkhand Application Form 2020 | Jharkhand Ration Card List 2020
झारखंड के निवासियों आपकी सुविधा के लिए झारखंड सरकार नें राशन कार्ड मॅनेज्मेंट सिस्टम {RCMS} जो कि एक ऑनलाइन पोर्टल है के तहत आपको घर बैठे राशन कार्ड से सम्भन्धित कई सुविधाएँ उपलब्ध करवाई है | इस पोर्टल के माध्यम से आप राशन कार्ड से सम्भन्धित कई ऐसे कार्यों को पूरा कर सकते हैं जो कि यदि आप वी काम ऑफलाइन माध्यम से करना चाहें तो आपको कई चक्र राशन के दफ्तर में लगाने पड़ सकते हैं |
झारखंड राशन कार्ड लिस्ट 2020
इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आप ऑनलाइन घर बैठे अपने राशन कार्ड में अपने घर के किसी अन्य सदस्य को जोड़ सकते हैं, कार्ड का प्रकार बदल सकते हैं, अपना डीलर बदल सकते हैं, अपने परिवार्की किसी सदस्य को राशन कार्ड से हटा सकते हैं, अपने परिवारके मुखिया का नाम बदल सकते हैं, अपना मोबाइल नंबर बदल सकते हैं, नये राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं, अपनी UID में सुधार या परिवर्तन कर सकते हैं |
Ration Card Jharkhand Application Form
यदि आप नये राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं या कोई भी अन्य वादलाब करना चाहते हैं तो नीचे बताए गये स्टेप्स से आप ऐसा कर सकते हैं —
सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |
आप ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करें जिसके बाद आपको PROCEED बटन पर क्लिक करना होगा |
नये राशन कार्ड के आवेदन पर क्लिक करें जिसके बाद फिर से आपको प्रोसीड बटन पर क्लिक करना होगा |
अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा जिसके बाद एक फार्म खुलेगा जिस पर आपको अपनी जानकारी भरनी होगी |
How To Check Names In Jharkhand Ration Card List 2020
अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें https://aahar.jharkhand.gov.in/
अब राशन कार्ड विवरण पर क्लिक करें |
अपना डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक, कार्ड टाइप (PH,AAY,WHITE) या राशन कार्ड नंबर दर्ज करें और्सत में दिए गये captcha code भर submit पर क्लिक कर दें |
Jharkhand Ration Card Application Status
अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |
अब ऑनलाइन सेवा पर क्लिक करें जिसके बाद आवेदन स्थिति पर क्लिक करें |
पूछी गयी जानकारी दर्ज करें और Check Status पर क्लिक करें |
How To Find Ration Card Online
https://aahar.jharkhand.gov.in/ लिंक को ओपन करें |
अब कार्डधारक के लिंक पर क्लिक करें जिसके बाद अपना राशन कार्ड खोजें के ऑप्षन पर क्लिक करना होगा |
अपनी जानकारी भरें और सब्मिट पर क्लिक कर दें |