Railway JE Bharti 2019 | RRB Bharti 2019 | RRB Junior Engineer Bharti 2019 | RRB Recruitment 2019 | RRB Junior Engineer Bharti 2019 | 14033 Posts | Apply Online Application Form
अगर आप रेलवे बोर्ड में अपनी सेवाएँ देना चाहते हैं तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है | जी हाँ रेलवे बोर्ड नें 14000 Junior Engineer के पदों पर भर्ती करने का फ़ैसला लिया है | 14000 पदों में से अधिकतर पद सुरक्षा से सम्भन्दित पद होंगें | रेलवे सभी स्ट्रीम के डिप्लोमा होल्डरों को नौकरीओं के अवसर प्रदान करने जा रहा है | अगर आप भी रेलवे बोर्ड के इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो यह लेख पूरा पड़ें |
RRB JE Bharti 2019
आपको बता दें इस भर्ती के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा | ऑनलाइन आवेदन करने किी प्रारंभिक तिथि 02/01/2019 होगी | RRB JE Bharti 2019 के आप केवल ऑनलाइन माध्यम से ही फॉर्म भर सकेंगे | RRB JE Online Form भरने के अंतिम तिथि 31/01/2019 है |
Age Limit —
आवेदनकर्ता की आयु 18 से 33 वर्ष तक होनी चाहिए |
Pay Scale —
Rs 35400 + Allowance
Things To Remember Regarding Railway Junior Engineer Bharti 2019
- junior enginner के पदों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा जो कि दो चरणों में होगा |
- ग़लत उत्तर चुनने पर 1/3 अंक काट लिए जाएँगे |
- पहले चरण में 100 सवाल पूछे जाएँगे जिसके उत्तर आपको 90 मिनिट के समय में देने होंगे |
- दूसरे चरण में 150 सवाल पूछे जाएँगे और आपके पास 120 मिनिट का समय होगा सभी प्रश्नो को हल करने के लिए |
- ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 02/01/2019 से शुरू होगी |
RRB JE Recruitment 2019 Post Details
रेलवे बोर्ड द्वारा निम्नलिखित पदों पर भर्ती की जाएगी जिनका विवरण इस प्रकार है |
- Junior Engineer
- Junior Engineer (IT)
- Depot Material Superintendent
- Chemical and Metallurgical Assistant
Name Of The Posts | Total No. Of Posts |
---|---|
Junior Engineer | 12844 |
Junior Engineer (IT) | 49 |
Depot Material Superintendent | 456 |
Chemical and Metallurgical Assistant | 494 |
Railway JE Bharti 2019 Educational Qualification
For Junior Engineer —
कनिष्ठ अभियन्ता के पद के लिए आवेदनकर्ता डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए |
For Junior Engineer (IT) —
आवेदन करता के पास सूचना प्रौद्योगिकी (IT)या समकक्ष विषयों में डिप्लोमा या डिग्री किए होना अनिवार्य है |
For Depot Material Superintendent —
आवेदक किसी भी विशय में डिप्लोमा या डिग्री पास हुआ होना चाहिए |
For Chemical and Metallurgical Assistant —
PGDCA
OR
DOEACC ‘B’ Level course of 3 years duration or equivalent
OR
B.Sc. Degree in Computer Science
OR
BCA / B.Tech (IT)
OR
B.Tech (Computer Science)
Important Dates —
- आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि — 02/01/2019
- आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि — 31/01/2019
RRB Junior Engineer Recruitment Selection Process(चयन प्रक्रिया )
सबसे पहले आपको computer based test(CBT) को पास करना होगा |
जो परीक्षार्थी इस टेस्ट में पास हो जाएंगे, उनको फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document verification) के लिए बुलाया जाएगा |
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बाद चुने हुए परीक्षार्थिओं को मेडिकल परीक्षा को पास करना होगा |
Examination Fees —
General Category — Rs 500
Other Categories — Rs 250
NOTE —
आवेदक फीस का भुक्तानं ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं जैसे कि नेट बॅंकिंग , क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से | फीस जमा करवाने के अंतिम तिथि ( 05/02/2019)
या
आप SBI के किसी भी बैंक से चलान के माध्यम से भी फीस का भुक्तानं कर सकते हैं | (04/02/2019)
या
आप पोस्ट ऑफीस में भी चलान के माध्यम से फीस का भुक्तानं कर सकते हैं | (04/02/2019)
RRB JE Bharti 2019 Online Form
आप अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही “RRB JE Bharti 2019 Online Form”भर सकेंगे |विभाग द्वारा 02/01/2019 को लिंक उपलोआड कर दिया जाएगा जिसके माध्यम से आप आवेदन कर सकेंगे |
Sachin Kumar
UJESH