योगी सरकार नें 10वीं, 12वीं और ग्रॅजुयेशन कर रहे छात्रों के लिए उत्तरप्रदेश इंटेर्नशिप योजना {UP Internship Yojana 2020} को लागू करने का फ़ैसला लिया है | इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य युवाओं को रोज़गार देना है | इस योजना को शुरू करने की घोषणा योगी जी द्वारा 9 february 2020 को की गयी | बेरोज़गारी का एक मुख्य कारण कौशल की कमी होना है जो की अधिकांश छात्र वर्ग में पाई जाती है | यही एक कारण जिसके कारण छात्र इंटरव्यू पास नही कर पाते |
UP Internship Scheme के तहत छात्रों को जिन संस्थानों में ट्रैनिंगडी जाएगी वहाँ उनके कौशल को सुधारने पर काम किया जाएगा ताकि वह अपने अंदर की कमी और डर को दूर कर सकें | साथ ही साथ ट्रैनिंग के दौरान प्रत्येक छात्र को 2500 रुपय भी दिए जाएँगे |
UP Internship Yojana 2020
इस योजना को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही शुरू कर दिया जाएग | अभी इस योजना को शुरू करने की कोई तय तारीख तय नही की गयी है | UP Internship Scheme के तहत छात्रों को 6 महीने और 1 साल की ट्रैनिंग दी जाएगी | ट्रैनिंग के दौरान को वेतनमान छात्रों को दिया जाएगा जिसकी राशि 2500 रुपय तय की गयी है, इस राशि में 1000 रुपय प्रदेश सरकार द्वारा दिए जाएँगे और 1500 रुपय केंद्र सरकार द्वारा दिए जाएँगे |

UP Internship Yojana 2020
UP Internship Yojana 2020 Eligibility Criteria
यदि आप भी यदि आप भी UP Internship Scheme 2020 का फय्दा लेना चाहते हैं और इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको कुछ पात्रता मापदंडों को ध्यान में रखना होगा जिसके बाद आप आवेदन कर सकेंगे —
यह योजना केवल उत्तर प्रदेश में पड़ाई कर् रहे छात्रों के लिए है बाहरी राज्यों के छात्र इस योजना में आवेदन नही कर सकेंगे |
10वीं,12वीं और स्नातक स्तर की पड़ाई कर रहे छात्र ही UP Internship Yojana का लाभ ले सकेंगे |
Uttar Pradesh Internship Scheme 2020 Required Documents
आपको आवेदन करने से पहले अपने पास नीचे बातये गये कुछ ज़रूरी कागज़ातों को त्यार रखना होगा, आवेदन करनेके लिए इन कागज़ातों का होना अत्यंत आवश्यक है —
- आधार कार्ड
- फोटो
- बैंक खाते की डीटेल्स
- 10वीं और 12वीं की अंकतालिका
Apply Online For UP Internship Scheme 2020
अभी इस योजना में छात्र किस प्रकार हिस्सा ले सकेंगे यह तय नही किया गया है, जैसे ही कोई अपडेट आएगी हम आपको सूचित कर देंगे |
Uttar Pradesh Official Website
sir muche is yojna me name daldijiye sir mai gratuation kiya hu