UP Junior Assistant Bharti 2019 | UPSSSC Junior Assistant Bharti 2019 | UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2019 | Download The Official Notification And Apply online Application Form
UPSSSC नें 6000 कनिष्ठ सहायक(Junior असिस्टेंट) के पदों की पूर्ति के लिए अधिसूचना जारी की है | इसलिए जो भी उमीद्वार इस भर्ती में अप्लाइ करना चाहते है वो अधिसूचना जारी होते ही अप्लाइ कर दें | UPSSSC Junior Assistant Bharti 2019 की सभी पदों की भर्ती सूचना UPSSSC Junior Assistant अधिसूचना में जारी की गयी की है| हमने एक एक करके सभी ज़रूरी जानकारीओं का नीचे विस्तार में वरण करा है इसलिए आपसे अनुरोध है की आप सभी इसे ध्यानपूर्वक पडें|
UPSSSC Junior Assistant Bharti 2019
जो भी इस जूनियर असिस्टेंट की जॉब में अप्लाइ करना चाहते हैं वो UPSSSC दवारा जारी की गयी UPSSSC Junior Assistant भर्ती 2019 अधिसूचना(notification) देख सकते हैं जिसमें इस पद के लिए सभी ज़रूरी आवश्यकताओं और शैक्षणिक योगताओं का वारंण करा गया है| इसलिए इन्हे ध्यानपूर्वक पड़ें| आवेदकों को सूचित किया जाता है UP Junior Assistant Bharti 2019 के लिए वही लोग मान्य हैं जो भारत या नेपाल,भूटान,तिबेतिअन(tibetian) के शरणार्थी निवासी हैं| UP Junior Assistant Bharti 2019 में अगर आप अप्लाइ करना करना चाहते हैं तो आप Upsssc की वेबसाइट www.upsssc.gov.in में क्लिक करके अप्लाइ कर सकते हैं | UPSSSC Junior Assistant भर्ती 2019 अधिसूचना(notification) में जूनियर असिस्टेंट की पे स्केल का भी पूरा वरण करा गया है|
UP Junior Assistant Bharti 2019 Educational Qualification
UP Junior Assistant Bharti 2019 में अप्लाइ करने के लिए आवेदक(applicant) क़ी intermediate(मध्यम) qualification(योग्यता) होने के साथ साथ typing(टाइपिंग) का ज्ञान भी होना अनिवार्या है| जो घोषणा UPSSSC द्वारा की गयी है उसमे यह भी वरण किया गया था की जो आवेदक इस पद के लिए अप्लाइ कर रहा है उसकी आयु(age) 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाईए|
VACANCIES DETAIL
General —
SC —
ST —
OBC —
Uttar Pradesh में चल रही अन्य जॉब्स के लिए यहाँ क्लिक करें |
UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2019
Name Of The Posts(पद का नाम) — Junior Assistant (कनिष्ट सहयाक)
Number Of Vacant Posts(खाली पद) — 6000
Posts To Be Filled In — Uttar Pradesh (Lucknow)
Application Mode — Online
Starting Date To Apply Online — Updated Soon
Last Date To Apply Online — Updated Soon
Official Website — www.upsssc.gov.in
Pay Scale(वेतन) — Rs 5200/- To Rs20200/-
UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2019 Application Fees
General And OBC Candidates — Rs185/-
SC/ST Candidates — Rs95/-
PWD Candidates — Rs25/-
Apply Online For UP Junior Assistant Recruitment 2019
- जो आवेदक UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2019 में अप्लाइ करने में रूचि रखते हों वो सबसे पहले www.upsssc.gov.in में क्लिक करें|
- उसके बाद upsssc junior assistant recruitment(रेक्रूटमेंट) की add पर क्लिक करें|
- फिर आपके सामने Junior Assitant Recuritment 2019 का फॉर्म ओपन हो जाएगा उसमे आपसे पूछी गयइ सभी ज़रूरी जानकारी को भर दें
- अपनी जानकारी भर्ने के बाद आप उस फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और उस फॉर्म की फोटोकॉपीस कर एक कॉपी junior assistant के फॉर्म में दर्शाए हुए अड्रेस(address) पर भेज दें|
उत्तर प्रदेश सरकार बेरोजगारों के लिये कुछ कर भी रही है या ऐसे ही हवा में तीर मारने का काम किया जा रहा है। पता नहीं कितने दिनों से जूनियर असिंस्टेंड की भर्ती को सुना जा रहा है लेकिन अभी तक कोई भी भर्ती नहीं आ पायी है पता नहीं क्यों सरकार बेरोजगारों के भविष्य के साथ खेल रही है शायद सरकार को इस बात का पता नहीं कि यह लोकतंत्र है अगर हम सरकार बना सकते हैं तो सरकार गिरा भी सकते हैं पता नहीं इन्हें बार बार याद दिलाया जाता है। 2019 में केन्द्र में इतने अच्छे बहुतम के साथ सरकार बनाने के बाद में कोई निर्णय बेरोजगोरों के लिये नहीं लिया जा रहा है पता नहीं क्यों सरकार आँख बंद करके बैठी हुई है मेरे हिसाब से चुनाब जितने के बाद सरकार के अच्छे दिन आ जाते हैं फिर भाड़ में जाये जनता और युवा। इतना विश्वास किया है भारतीय जनता पार्टी पर कम से कम अब तो बेरोजगारों के लिये कुछ काम करो या ऐसे ही केवल फाइलों में काम किया जाता रहेगा अब तो निर्णय लेने का अधिकार भारतीय जनता ने अपको दे दिया है अब स्वतंत्र रूप से निर्णय ले सकते हो।
अब तो जाग जाओ क्योंकि हर किसी का अपना सपना होता है जेैसे की किसी राजनीतिज्ञ को राजनीति करने का सपना होता और वह उसे अपना करियर बना लेता है ठीक इसी प्रकार से सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों का भी एक सपना होता है कि वह अपने इस सपने खरा उतर सके लेकिन उत्तर प्रदेश में तो पता नहीं क्या हो गया है केवल पुलिस भर्ती के अलावा और कोई भी भर्ती नहीं कर पायें है लेखपाल के पद तो निकाल दिये थे लेकिन अभी तक फार्म नहीं भरवाये हैं जूनियर अस्सिटेंड की भर्ती को एक साल से ज्यादा का समय हो गया है केवल कहा जा रहा है कि आ रहीं है लेकिन अभी तक नहीं आ पायीं हैं।
श्रवण कुमार उत्तर प्रदेश