Uttar Pradesh Ration Card Application Form | UP Ration Card Application Form 2020 | UP Ration Card Form 2020 | Download UP Ration Card Form
उत्तर प्रदेश में सरकार नें अब नये राशन कार्ड बनाने की विधि को आसान कर दिया है | अगर आपने अभी तक राशन कार्ड नही बनवाया है तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से राशन कार्ड कैसे बनाना है और Uttar Pradesh Ration Card Application Form कैसे भरना है यह जान सकते हैं |
उत्तर प्रदेश सरकार नें अब नये राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को आसान कर दिया है अब आप नये राशन कार्ड के लिए आवेदन घर बैठे फार्म डाउनलोड करके कर सकते हैं |
जिन लोगों का राशन कार्ड बना हुआ है और वह अपना राशन कार्ड की सूची में देखना कहते हैं तो यहाँ क्लिक करें |
UP Ration Card Application Form 2020 Required Documnets
अगर आप नये राशन कार्ड के लिए आवेदन करें की सोच रहे हैं तो आपके पास निम्नलिखित कागजात होने ज़रूरी है —
- आधार कार्ड
- वोटर ID कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- परिवार के सदस्यों की फोटो
- बैंक की पासबूक की फोटोकॉपी
Uttar Pradesh Ration Card Application Form 2020
उत्तर प्रदेश सरकार नें लोगों को लंबी क़तारों में खड़े होने के झंझट से निजात दिलाने के लिए घर UP Ration card Application Form भरने के सुविधा शुरू की है , Offline application form भरने से लोगों का टाइम भी बचेगा और फार्म भरने की प्रक्रिया भी जल्द पूरी हो जाएगी, अब आप ऑफलाइन अप्लिकेशन फार्म घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं |
UP Ration Card 2020 Application Form Procedure
सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश सरकार की खाद्य एवं रसद विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | {https://fcs.up.gov.in}
इसके बाद आपको डाउनलोड फार्म के लिंक पर क्लिक करके राशन कार्ड के फार्म को डाउनलोड करना होगा |
यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से सम्भन्द रखते हैं तो पहले लिंक पर क्लिक करें |
शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोग दूसरे लिंक पर क्लिक करें |
डाउनलोड करने के बाद फार्म पर सारी जानकरी सही भरें और ज़रूरी कागज़ातों को भी संगलन करें |
भरे हुए rashan card अप्लिकेशन form को आपको अपने जिले के बिभाग में जमा करवाना होगा |
ऑनलाइन अप्लिकेशन फार्म भरने की कोई भी सुविधा अधिकारिक वेबसाइट पर नही है | आप केवल अधिकारिक वेबसाइट से ऑफलाइन फार्म ही डाउनलोड कर सकते हैं |
ग्रामीण क्षेत्र के लोग फार्म डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
शहरी क्षेत्र के लोग फार्म डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
NOTE — नये राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का कोई लिंक अधिकारिक वेबसाइट पर नही है इसलिए अपना समय व्यर्थ ना करे |
gautambro1190@gmail.com
ration information
rajansinghltp13@gmail.com