उत्तराखंड के निवासी जो अपने घरों से दूर फसे हुए हैं उनके लिए खुशख़बरी है, जी हैं अब आप उत्तराखंड प्रवासी यात्रा रेजिस्ट्रेशन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर अपना epass बनवा सकते हैं | जैसा कि हम सभी जानते हैं देश में करोना वाइरस का कहर दिन प्रतिदिन बड़ता ही जा रहा है जिसके कारण आसार ऐसे बने हुए हैं की लॉकडाउन की अवधि को और बड़ा दिया जाएगा |
ऐसे में नौकरी पेशे वाले लोग जो अपने घरों से दूर नौकरी कर रहे ऐसे लोगों की सहायता के लिए सरकार नें Uttarakhand Migrant Registration php पोर्टल शुरू किया है जहाँ से आप ऑनलाइन e-pass बनवा सकते हैं |
उत्तराखंड प्रवासी यात्रा रेजिस्ट्रेशन | Uttarakhand Pravasi Yatra Registration
त्रिवेंद्रा सिंह रावत जो की उत्तराखंड की मुख्यमंत्री हैं उन्होने हाल ही में घोषणा की थी कि जो भी उत्तराखंड के निवासी बाहरी राज्यों में फसे हैं उनको लाने के लिए सरकार पोर्टल त्यार कर रही है | अब Uttarakhand Pravasi Yatra Registration पोर्टल त्यार हो चुका है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन epass के लिए आवेदन कर सकेंगे |
आप epass बनवाते समय किसी परेशानी का सामना करते हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर बात कर सकते हैं |
Uttarakhand Migrant Registration php Highlights
किस क्षेत्र में यह पोर्टल शुरू किया गया — उत्तराखंड
पोर्टल शुरू करने का उद्देश्य — उत्तराखड़ के लोगों को घर वापिस लाने के लिए
अधिकारिक वेबसाइट — http://smartcitydehradun.uk.gov.in/
हेल्प लाइन नंबर — 91 – 135 – 2750984
उत्तराखंड प्रवासी यात्रा रेजिस्ट्रेशन को शुरू करने का उद्देश्य
यह पोर्टल पूर्णतया लोगों को वापिस सुरक्षित लाने के लिए शुरू किया गया है | जो लोग बाहरी राज्यों में फसे है वह अधिकारिक वेबसाइट पर epass बनवा वापिस अपने घर आ स्केंगे, इसी सोच के चलते इस पोर्टल को शुरू किया गया है | आपको सिर्फ़ अपनी पर्सनल डीटेल और आने का कारण रेजिस्ट्रेशन फार्म पर भरना होगा जिसके उपरांत आप पास को डाउनलोड कर सकेंगे |
आज लॉकडाउन से स्थिति यह है जो जहाँ है वह वही फस गया है और कई लोग अपने घरों से इतने दूर हैं जहाँ से आना बिना पास के संभव नही है ऐसे में उत्तराखंड प्रवासी यात्रा रेजिस्ट्रेशन पोर्टल के माध्यम से उत्तराखंड के निवासी epass बनवा अपने घर आ सकते हैं |
Instructions For Uttarakhand Migrant Registration php
जब आप epass के लिए आवेदन करेंगे तो आपको निम्नलिखित अनुदेश धान में रखने होंगें —
सत्यापन के लिए आपके फोन पर OTP भेजा जाएगा |
जो भी उत्तराखंड अपने घर वापिस आना चाहता है उसे फार्म भरकर पंजीकरण करना होगा |
epass बनेगा या नही यह सरकार पर निर्भर रहेगा |
फोन नंबर दर्ज करते समय देश कोड का इस्तेमाल ना करें |
Uttarakhand Migrant Registration php Required Documets
आधारकार्ड
पहचान पत्र ( ड्राइविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड, वोटर ID भी दर्ज कर सकते हैं )
जहाँ फासे हैं वहाँ का अड्रेस
आपका उत्तराखंड में जहाँ घर है वहाँ का पता
फोन नंबर/ Email id
उत्तराखंड प्रवासी यात्रा रेजिस्ट्रेशन | Uttarakhand Migrant Registration php
सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |
अब प्रवासी यात्रा पंजीकरण पर क्लिक करें |
फार्म पर जानकारी भरने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें |