उत्तराखंड के निवासी अब ऑनलाइन अपना नाम Uttarakhand Ration Card List 2020 में देख सकते हैं |
यदि आप अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में देखना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन इस कार्य को कर सकते हैं |
जैसा कि आप सभी जानते हैं राशन कार्ड के द्वारा हम सस्ते दर पर समान खरीद सकते हैं |
Uttarakhand Ration Card Benefits
सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों को खाद्य पदार्थों के लिए सब्सिडी दी जाती है |
राशन कार्ड से आप सस्ते दर पर चावल, गेहूँ, दालें और चीनी ले सकते हैं |
डिपो पर आपको मिट्टी का तेल भी सस्ते दर पर दिया जाता है |
राशन कार्ड से LPG गैस सिलिंडर भी ले सकते हैं |
राशन कार्ड क़ानूनी पहचान पत्र दस्तावेज़ के रूप में काम आता है |
परिवारके सभी सदस्यों की जानकारी राशन कार्ड में दर्ज होती है |
यदि आप उत्तराखंड के निवासी हैं और ज़मीन खरीदना चाहते हैं तो राशन कार्ड अनिवार्य है |
बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो राशन कार्ड के माध्यम से लोन ले सकते हैं |
Documents Required For Uttarakhand New Ration Card
यदि आप नये राशन कार्ड [ Uttarakhand new ration Card ] के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो निम्नलिखित दस्तावेज़ त्यार रखें —
अड्रेस प्रूफ जैसे कि बिजली का बिल, टेलिफोन का बिल या पानी का बिल |
यदि आप किराए पर रहते हैं तो किराए की रसीद दिखा सकते हैं |
परिवार के मुखिया की तस्वीर |
एक नगर या ग्राम पंचायत से दूसरी जगह पर शिफ्ट होने पर पिछले निवास स्थान का राशन कार्ड |
जो छात्र शहरी क्षेत्रों से सम्भन्द रखते हैं उन्हें आवास प्रमाण पत्र और शिक्षा लेने का प्रमाण पत्र जमा करवाना होगा |
Procedure For Making New Ration Card In Uttarakahand
यदि आप शहरी क्षेत्र से सम्भन्द रखते हैं —
आपको सबसे पहले अपने क्षेत्र के जिला आपूर्ति दफ़्तर में जाना होगा और फार्म लेना होगा |
भरे हुए फार्म के साथ ज़रूरी दस्तावेज़ों को जोड़ें और DSO ऑफीस में बैठे क्लर्क के पास जमा करवा दें |
अब वह क्लर्क आपके फार्म और दस्तावेज़ों की जांज करेगा और आपको एक रसीद देगा |
इसके बाद वह क्लर्क आपके क्षेत्र के सप्लाइ इनस्पेक्टर को आपका आवेदन पत्र फार्वर्ड (Forward) कर देगा |
SI आपके आर्म और दस्तावेज़ों की जांज करेगा और पुष्टि करने के लिए आपके घर भी आएगा |
यदि SI वेरिफिकेशन से संतुष्ट हो जाता है तो वह आपका उत्तराखंड राशन कार्ड का आवेदन पत्र वापिस क्लर्क को भेज देगा |
अब क्लर्क नया राशन कार्ड बना देगा और आपके परिवार के लोगों की डीटेल दर्ज कर लेगा |
अब आपका राशन कार्ड की डीटेल आपके नज़दीकी उचित मूल्य की दुकान के साथ जोड़ दी जाएगी |
क्लर्क को पावती रसीद देने पर वह आपको नया राशन कार्ड दे देगा |
यदि आप गाँव के क्षेत्र से सम्भन्द रखते हैं—
नये राशन कार्ड के लिए आपको BDO दफ्तर जाकर फार्म भरना होगा |
सभी ज़रूरी दस्तावेज़ो को फार्म के साथ जोड़ें और BDO दफ़्तर में बैठे ग्राम पंचायत अधिकारी को जमा करवाएँ |
बाकी की पूरी कार्यवाही उपर बताए तरीके से ही होगी |
उपर बताए तरीके से आप उत्तराखंड में नये राशन कार्ड Uttarakahand New Ration Card के लिए आवेदन कर सकते हैं |
How To Renew Ration Card In Uttrakhand
जिस प्रकार आपने नये राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था, उसी प्रकार राशन कार्ड Renew करवाने की प्रक्रिया भी एक सी रहेगी, सिर्फ़ आपको पुराने राशन कार्ड की कॉपी आवेदन फार्म के साथ जोड़नी होगी |
आपको बता दें उत्तराखंड में राशन कार्ड की अवधि 5 साल तक होती है |
राशन कार्ड की अवधि ख़तम होने के 2 महीने के भीतर आपको राशन कार्ड रिन्यू करने का फार्म भरना होगा अन्यथा आपका नाम राशन कार्ड से काट दिया जाएगा |
Uttarakhand Ration Card List 2020
सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |
अब Ration Card Details पर क्लिक करें |
आपके सामने अब captcha code आएगा उसको भरें और verify पर क्लिक करें |
अब जो पेज ओपन होगा उस पर जिला,राज्य,DSO, स्कीम, तारीख और रिपोर्ट नेम दर्ज करें और view report पर क्लिक करें |
अब आपको DSO(District Supply Office) पर क्लिक करना होगा |
तहसील ARO को चुनें |
अब दुकानदार के नाम क आगे अंक पर क्लिक करें |
इस प्रकार आप Uttarakhand Ration Card List 2020 में अपना नाम देख सकते हैं