Digital Parivaar Yojana Rajasthan | Bhamashah Digital Parivaar Yojana | मुफ़्त फोन वितरण योजना राजस्थान | Rajasthan Digital Parivaar Yojana | Rajasthan Free Mobile Scheme
राजस्थान सरकार नें श्रीमती वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में एक नयी योजना शुरू की है, जिसका नाम है Digital Parivaar Yojana Rajasthan. इस योजना के द्वारा राजस्थान सरकार राजस्थान में रह रही औरतों जो कि ग़रीबी रेखा से नीचे रहती हों को मफ्त फ़ोन वितरित करेगी और साथ में वह लोग भी इस योजना के लाभार्थी होंगें जो राजस्थान भामाशाह कार्ड के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्या सुरक्षा विधयेक{NFSA} के लाभार्थी होंगें |
क्या है यह योजना ?इस योजना के लिए कौन लोग पात्र होंगें? कैसे आवेदन कर सकेंगे? वह इस योजना के लिए पात्रता क्या होगी? यह सारे प्रशन आपके मन में आ रहे होंगे , इन प्रशनों के सारे उत्तर हमने इस लेख में उल्लेखित किए है |
Bhamashah Digital Parivaar Yojana
आपको यह जानकार खुशी होगी राजस्थान सरकार नें यह फ़ैसला लिया है की इस योजना के तहत लोगों को 1000 रुपय की वित्तीय सहायता दी जाएगी | यह 1000 रुपय प्रत्येक लाभार्थी के बैंक खाते में सरकार द्वारा जमा किए जाएँगे वो भी दो 500-500 की किष्तों में | लाभार्थी के बैंक खाते में पहली किस्त जो 500 रुपय की होगी तब डाली जाएगी जब लाभार्थी फोन लेगा, और दूसरी किस्त लाभार्थी को तब प्राप्त होगी जब व अपने फोन में इंटरनेट की सुविधा की इस्तेमाल करेगा |
Rajasthan Free Mobile Scheme

Digital Parivaar Yojana Rajasthan
इस योजना के तहत सरकार 5000 ग्राम पंचायतों को मुफ़्त WIFI सुविधाएँ प्रदान करेगी | इस योजना की शुरूवात 1 September से शुरू होगी और इस योजना की अंतिम तिथि 30 September तय की गई है | ग़रीब लोगों को डिजिटल दुनिया से जोड़ने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा यह बहुत सही फ़ैसला है |
Digital Parivaar Yojana Rajasthan Beneficiaries{लाभार्थी }&Eligibility{पात्रता}
इस योजना के उन लोगों को मिलेगा जो राजस्थान भामाशाह कार्ड के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्या सुरक्षा विधयेक{NFSA} के लाभार्थी होंगें और परिवार की उन औरतों को मिलेगा ग़रीबी रेखा से नीचे रहती हों |
इस योजना के लिए पात्रता इस प्रकार है —
- लाभार्थी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए |
- भामाशाह कार्ड होना चाहिए |
- बैंक में ख़ाता होना अनिवार्य है |
How To Get Free Mobile/राजस्थान फ्री मोबाइल स्कीम का लाभ कैसे प्राप्त करें
इस योजना के लिए आपको कुछ खास करने की ज़रूरत नही है, ना ही आपको ऑनलाइन आवेदा करना है और ना ही ऑफलाइन | इस योजना के लाभार्थी सरकार द्वारा खुद चुन लिए जाएँगे जो राजस्थान भामाशाह कार्ड के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्या सुरक्षा विधयेक{NFSA} के लाभार्थी होंगें फ्री मोबाइल लोगों को देने के लिए शिवरों का आयोजन किया जाएगा जिसके तहत फोन लोगों में बाँटे जाएँगे |