गुजरात सरकार नें बैटरी से चलने वाले स्कूटर और ई-रिक्शा खरीद पर सब्सिडी देने का फ़ैसला लिया है | इस योजना को गुजरात टू वीलर स्कीम का नाम दिया गया है | यह स्कीम छात्रों के लिए शुरू की गयी है | इस योजना के तहत 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को ई-रिक्शा या टू वीलर खरीदने पर सब्सिडी दी जाएगी |
Gujarat Two Wheeler Scheme के तहत एक ई-स्कूटर या ई रिक्शा की खरीद पर 12000 रुपय की सब्सिडी दी जाएगी | इसके अलावा यदि कोई बैटरी चलित ई-रिक्शा की खरीद करता हैं तो उसे 48000 रुपय की सब्सिडी दी जाएगी | यह योजना केवल छात्रों के लिए शुरू की गयी है | बैटरी चालित वाहनों को बड़ावा देने के लिए और प्रदूषण को कम करने के लिए इस योजना को शुरू किया जा रहा है |
गुजरात टू वीलर स्कीम की विशेषताएँ
ई-स्कूटर की खरीद पर आपको सरकार द्वारा 12000 रुपय की सब्सिडी दी जाएगी |
ई-रिक्शा की खरीद पर आपको 48000 रुपय की सब्सिडी दी जाएगी |
योजना के तहत केवल 9वीं के छात्रों से लेकर 12वीं और कालेज जाने वाले छात्र ही लाभ लें सकेंगे |
इन वाहनों को चार्ज करने के लिए इनफ्रास्ट्रक्चर प्लांट शुरू करने के लिए 5 लाख रुपय की सब्सिडी स्कीम को भी शुरू करने का विचार किया जा रहा है |
सरकार का टारगेट 10000 ई स्कूटर्स को चलाना है और साथ ही 5000 ई-रिक्शा को चलाना है |
प्रदूषण के कारण हो रहे जलवायु परिवर्तन में रोक के लिए इस योजना को शुरू किया जा रहा है |
Documents Required For Gujarat Two Wheeler Scheme
आधार कार्ड
बोनफ़ाइड सर्टिफिकेट
सैक्षणिक सर्टिफिकेट
पासपोर्ट फोटो
गुजरात टू वीलर स्कीम पंजीकरण | Gujarat Two Wheeler Scheme Registration
अभी तक इस योजना की केवल घोषणा की गयी है, पंजीकरण के तहत अभी तक कोई सरकार द्वारा बात नही कही गयी है, यदि सरकार द्वारा इस योजना के तहत कोई पंजीकरण की प्रक्रिया को शुरू किया जाता है तो इस वेबसाइट पर हम अपडेट कर देंगे |