हरियाणा सरकार नें हरियाणा में रह रहे बुजुर्ग लोग जिनकी आयु 60 वर्ष या इस से अधिक हो चुकी है वह अब हर महीने 2000 रुपय Haryana Old Age Samman Allowance Scheme के तहत पा सकेंगे | बुढ़ापे का जीवन व्यतीत करने के लिए किसी पर आश्रित ना होने पड़े इसलिए हरियाणा सरकार नें Haryana Old Age Pension Scheme को शुरू करने का फ़ैसला लिया है | इस योजना के तहत महिला और पुरुष दोनो ही आवेदन कर सकते हैं |

Haryana Old Age Samman Allowance Scheme
Haryana Old Age Pension Scheme Eligibility Criteria
आवेदक की आयु 60 वर्ष या इस से अधिक होनी चाहिए |
यदि आप हरियाणा में चल रही किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ ले रहे हैं तो आप इस योजना का लाभ नही ले सकते |
आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपय या इस से कम होनी चाहिए |
जो हरियाणा के मूल निवासी होंगें विन इस योजना में आवेदन कर सकेंगे |
NOTE — यदि अविवाहिता / संतानहीन द्वारा जन्म प्रमाण पत्र स्लगन नही किया गया है तो आवेदक को मेडिकल बोर्ड में आयु जांज हेतु पेश होना होगा |
Documents Required For Haryana Old Age Pension
पासपोर्ट साइज़ फोटो
जन्म प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
जाती प्रमाण पत्र
बैंक या डाक खाने का नाम
शाखा का नाम
IFSC कोड
अकाउंट नंबर
मोबाइल फोन नंबर
हरियाणा की अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में पड़ें
How To Apply For Pension Scheme
सबसे पहले आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा |
आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद आपको इसका प्रिंट आउट निकलवाना है |
उसके बाद आपको फार्म भरना और gazetted officer {राजपत्रित अधिकारी जैसे सरपंच / MC / नंबरदार} से हस्ताक्षर करवाने हैं |
अब आपको भरे हुए फार्म को pdf format में scan करवाना होगा |
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको आधार कार्ड, रेसिडेन्स सर्टिफिकेट भी scan करवाना होगा |
scan किया हुआ फार्म 1 MB से जयदा नही होना चाहिए |
New Registration Procedure
अब आप saralharyana.gov.in पर जाएँ |
New User Register Here के लिंक पर क्लिक करें |
अब रेजिस्ट्रेशन फार्म पर अपनी डीटेल दर्ज करें और Validate पर क्लिक करें |
Haryana Old Age Samman Allowance Scheme Application Form
सफल पंजीकरण होने के बाद अब Login ID और पास्वोर्ड दर्ज कर sign in करें |
अब Apply For Services के लिंक पर क्लिक करें |
इसके बाद नागरिक पंजीकरण लिंक खोजें और नागरिक पंजीकरण फॉर्म भरें
ऐसा करने पर आपको CIDR I’D मिल जाएगी |
CIDR में पंजीकरण के बाद विभाग सामाजिक न्याय और अधिकारिता के लिंक को खोजें और Old Age Samman Allowance Scheme को चुने |
पेंशन फार्म भरने के लिए आपको CIDR I’D, आवेदक का नाम और आधार नंबर दर्ज करना होगा |
सभी डीटेल दर्ज करने के बाद search के लिंक पर क्लिक करें |
फार्म भरने के बाद फार्म का प्रिंट आउट ले लें आपको एक saral ID मिलेगी उसको नोट कर लें |
भरे हुए आवेदन पत्र को आपको DSWO ऑफीस या ब्लॉक में भी जाम करवाना होगा |
Budhapa Pension List Haryana
यदि आपने पेंशन के लिए आवेदन किया हुआ है और आप अपना Budhapa Pension List में नाम देखना चाहते हैं तो नीच बातये तरीके को फॉलो करें |
अब पूछी गयी डीटेल दर्ज करें और View Beneficiary List पर क्लिक करें |