झारखंड राज्य के निवासी अब ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं, यह प्रक्रिया अब बहुत ही आसान कर दी गयी है, आप Jharkhand Ration Card Application Form [ झारखंड राशन कार्ड आवेदन फार्म ] ऑनलाइन घर बैठे भर सकते हैं | इसकी प्रक्रिया हमने इस लेख में साझा की है |
aahar.jharkhand.gov.in जो कि झारखंड खाद्या आपूर्ति विभाग की अधिकारिक वेबसाइट है, इस वेबिस्ते को ओपन पर कर आप नये राशन कार्ड का आवेदन फार्म भर सकते हैं और साथ ही जिन लोगों नें नये राशन कार्ड के लिए आवेदन कर चुके होंगें वह अपना नाम Jharkhand Ration Card 2020-21 की List में भी अपना नाम देख सकेंगे |
How To Download Jharkhand Ration Card Application Form
अगर आप नया राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले राशन कार्ड का ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करना होगा | हमने स्टेप वाई स्टेप इस लेख में लिखा है कि कैसे आप फार्म को डाउनलोड कर सकते हैं —
सबसे पहले खाद्या आपूर्ति विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |
डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको Click here to download new ration card application form का ऑप्षन दिखाई देगा | उस पर क्लिक करें |
आपके लैपटॉप पर आवेदन पत्र डाउनलोड हो जाएगा |
अब आप आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकलवाएँ और अपने नज़दीकी पंचायत या वॉर्ड में इसको जमा करवा दें |
Check Names In Jharkhand Ration Card List 2020-21
अधिकारिक वेबसाइट ओपन करें |
अब कार्डधार्ड पर जाएँ उसके बाद राशन कार्ड विवरण के लिंक पर क्लिक करें |
अब पूछी गयी डीटेल्स को दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें |
इस त्राह से आप राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकेंगे |