हरियाणा सरकार नें अपने राज्य में BPL परिवार की महिलाओं के लिए Mahila Kishori Samman Yojana को शुरू किया है | इस योजना के अंतर्गत 10 वर्ष से 45 वर्ष की महिलाओं को सॅनिटरी नैपकिन मुफ़्त में हर माहीने दिए जाएँगे | इस योजना के लिए जो कुल बजट निर्धारित किया गया है वह 39.80 करोड़ रुपय है |
पीरियड्स के दौरान बहुत सी महिलाएँ कपड़े का इस्तेमाल करती हैं जो की सरासर बीमारी को न्योता देने जैसा है, महिलाओं को उनके स्वास्थ के प्रति जागरूक करने के लिए और पीरियड्स के दौरान नैपकिन इस्तेमाल करने के प्रति जागरूक करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है |
Mahila Kishori Samman Yojana Haryana Eligibility
हरियाणा में रहती आ रही महिलाओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा |
10 से 45 वर्ष की महिलाएँ इस योजना की लाभार्थी होंगी |
शहरी और ग्रामीण इलाक़ों में रहने वाली BPL परिवार की महिलाएँ ही केवल इस योजना के तहत सेनीटरी पैड पा सकेंगी |
हरियाणा महिला किशोरी सम्मान योजना
हर महीने मिलने वाले सॅनिटरी पैड केवल 1 साल तक महिलाओं और बेटियों में बाँटे जाएँगे |
आपको यह पैड आंगनबाडी केंद्रों और शिक्षा विभाग द्वारा वितरित किए जाएँगे |
महीने में मिलने वाले पैड्स की संख्या 6 रहेगी |
यह भी पड़ें — Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana
ज़रूरी कागजात
आधार कार्ड
स्थाई निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र