वृद्धावस्था पेंशन योजना पंजाब | करें ऑनलाइन आवेदन | Old Age Pension Yojana Punjab In Hindi | Apply Online
मनुष्य के जीवनकाल में एक दौर ऐसा आता है जिसमे इंसान पूरी तारह अपने परिवार पर आश्रित हो जाता है | अक्सर ऐसा सुना और देखा जाता है कि इस अवस्था के आते ही लोग वृद्ध लोगों से अपना नाता तोड़ लेते हैं बिना यह सोचे कि जिन्होनें पढ़ाया, लिखाया, बड़ा किया उन्हे मरने के लिए छोड़ देते हैं | बहुत से वृद्ध लोग ऐसी घटनाओं का शिकार होते हैं और ऐसे किस्से आए दिन सुन नें में मिलते हैं |
कहा जाता है कि ज़िंदगी में दो चीज़ों का क़र्ज़ बच्चे अपने माँ बाप का कभी नही चुका सकते | एक माँ अपने बच्चे को जन्म देते व्क्त जिस पीड़ा को सहन करती है और दूसरा एक बाप अपने बच्चे की खुशी के लिए अपनी खुशियाँ कुर्बान कर देता है |
वृद्धावस्था पेंशन योजना पंजाब
पंजाब सरकार नें हाल ही में एक नयी योजना शुरू की है जिसका नाम है वृद्धावस्था पेंशन योजना | इस योजना के लाभार्थी वही लोग होंगें जिनकी उम्र 60 वर्ष या उस से जयदा होगी | यह योजना वृद्ध लोगो के लिए बहुत ही फयदेमंद है | इस लेख में हमने पेंशन योजना के लिए कैसे आवेदन करना है यह विस्तारपूर्वक बताया है | आप इस लेख के माध्यम से पेन्षन योजना के लिए ऑनलाइन ऑफलाइन तरीके से कैसे आवेदन करना है यह जान सकते हैं |
वृद्धावस्था पेंशन योजना पंजाब में ऑनलाइन आवेदन का तरीका
NOTE :— आप विधवा पेन्षन योजना, विकलांग पेन्षन योजना के लिए भी नीचे बताए गये तरीके से आवेदन कर सकते हैं |
- सबसे पहले यहाँ क्लिक करें |
- उसके बाद पेज को नीचे स्क्रोल (scroll) करें |
- पहले ऑप्षन पर क्लिक करें जो कि Citizen login है |
- Citizen Login पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तारह का पेज खुल कर आएगा जिस पर आपको अपनी Login ID और password डालना होगा |
- अगर आपक नये user हैं तो new user registration के ऑप्षन पर क्लिक करें | इस पेज आपको पूछी गयी जानकारी भरनी होगी | पूरी जानकारी भरने के बाद रिजिस्टर के ऑप्षन पर क्लिक करें | रिजिस्टर करने के बाद आपको login in ID और password आपके मोबाइल पर सेंड कर दिया जाएगा |
- इसके बाद अपनी login id और पासवर्ड भरें और login पर क्लिक करें |
- पहली बार login करने के बाद यह आपको अपना profile अपडेट करने को बोलेगा | इसलिए आप अपना profile अपडेट करें |
- उसके बाद fresh application लिंक पर क्लिक करें |
- आपके सामने सभी बिभागों की सूची आपके सामने प्रदर्शित होगी | आप जिस भी विभाग के लिए अप्लाइ करना चाहते हैं उसके सामे apply लिंक पर क्लिक करें |
- उसके बाद अपना फॉर्म भरें और सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें |
- उसके बाद view saved application के लिंक पर क्लिक करें , application का चयन करें और upload supporting ऑप्षन पर क्लिक करें |
वृद्धावस्था पेंशन योजना पंजाब में ऑफलाइन आवेदन का तरीका
अगर आप ऑफलाइन तरीके से पेन्षन योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन पत्र नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं |
Click here to download application form
वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
Please give me status of application no 39133001/1102/230318 related BALVIR SINGH S/O BALWANT SINGH
old age pention ke liye mujhe applay karna h
i want applay for my old age pension
My mother pl no send me
Labh kaur wife of gurjant singh vill prem singh wala post office buzrak teh samana
Ditt patiala pin 147102