Pashu Bima Yojana Rajasthan | Rajasthan Bhamashah Pashu Bima Yojana | Avika kavach Bima Yojana
दोस्तों जैसे कि आपको पता है दुनिया में बहुत से लोग अपने घर का खर्च निकालने के लिए खेती और पशु पालन पर निर्भर हैं | पशुपालन पर निर्भर लोगों के लिए राजस्थान सरकार नें pashu bima yojana rajasthan की शुरूवात की है, जिसके तहत लोग अपने पशुओं का बीमा करवा सकेंगे | आइए जानते हैं इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी को |
Pashu Bima Yojana Rajasthan
इस योजना के अंतर्गत भेड़, बकरी, भैंस, गाय, घोड़ा, खचर, गधा आदि जानवरों का बीमा किया जाएगा | Pashu bima yojana का लाभ पाने के लिए जो भी आवेदन करना चाहते हों उनके पास भामाशाह कार्ड होना अनिवार्य है | इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य उन किसानों की सहायता करना है जो आर्थिक रूप से कमजोर है | यदि कोई इस योजना के अंतर्गत बीमा करवा लेता है और उसके पशुओं के साथ कोई दुर्घटना घटित हो जाती है तो राजस्थान सरकार द्वारा उस किसान की आर्थिक सहयता ताकि वह उन पैसों से कोई और पशु खरीद सके |
Bhamashah Pashu Bima Yojana Procedure

Pashu Bima Yojana Rajasthan
- अपने पशुओं का बीमा करवाने के लिए पशु पालक को नज़दीकी पशु हस्पताल में जाना होगा |
- वहाँ उसे बीमा स्वीकृति पत्र और प्रस्ताव पत्र भरना होगा |
- इसके बाद उसको प्रीमियम राशि भरनी होगी |
- बीमा 1 साल या 3 साल के लिए किया जाएगा
Avika Kavach Bima Yojana Required Documents
Avika kavach yojana का लाभ पाने के लिए आपको आवेदन करते समय निम्नलिखित ज़रूरी कागज़ातों का होना ज़रूरी है —
- भामाशाह कार्ड की फोटोकॉपी
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- बैंक के पासबूक की फोटो कॉपी
- जाती प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
- बीमा आवेदन फार्म
- पासु के कान में लगे टैग की फोटो
Rajasthan Bhamashah Pashu Bima Yojana Details
राजस्थान भामाशाह पशु बीमा योजना के तहत बीमा कंपनी की तरफ़ से जो आर्थिक लाभ मिलेगा उसका विवरण इस प्रकार है —
- Rajasthan Bhamashah Pashu Bima Yojana के अंतर्गत यदि कोई SC/ST या BPL कार्ड धारक भैंस का बीमा करवाता है तो उसे 413 रुपय का प्रीमियम भरना होगा जिसके पश्चात उसे 50000 रुपय का बीमा कवर मिलेगा |
- यदि कोई गाय का बीमा करवाता है तो उसे 40000 रुपय का बीमा कवर मिलेगा |
- अन्य पशुओं जैसे भेड़, बकरी, सुअर पर 50000 रुपय तक बीमा कवर मिलेगा |
- भार ढोने वाले पशु जैसे घोड़ा, गधा आदि पशुओं पर भी 50000 रुपय का बीमा कवर मिलेगा |
Pashu Bima Yojana Rajasthan Claim Procedure
पशु बीमा योजना के तहत आप नीचे बताए गये तरीकों से क्लेम के लिए आवेदन कर सकते हैं —
- पशु की मौत होने पर बीमा पाने के लिए पशुपालक को बीमा कंपनी को सूचित करना होगा |
- पशुपालक बीमा कंपनी को sms, email या फोन करके सूचित कर सकता है |
- इसके बाद पशुपालक को बीमा फार्म भरकर बीमा कंपनी को देना होगा |
- बीमा प्रमाण पत्र या बीमा पॉलिसी की फोटो कॉपी भी बीमा कंपनी को देनी होगी |
- बीमा कंपनी को पशु की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की फोटोकॉपी भी देना होगी |
- पशुपालक को मारे हुए पशु के साथ अपनी एक फोटो भी बीमा कंपनी को देनी होगी |
Points To Remember Regarding Avika Kavach Bima Yojana
- पशु के टैग लगा होना ज़रूरी है |
- यदि किसी कारणवश वह टैग खो जाता है तो पशुपालक को बीमा कंपनी को 48 घन्टों के अंदर सूचित करना होगा |
- यदि पशु की मौत जानभूज कर पशुपालक द्वारा की जाती है तो उसे बीमा नही दिया जाएगा |
- पशुपालक को बीमा की लाभ राशि तभी मिलेगी यदि पशु की मौत आग, बिजली, बाढ़, तूफान, भूकंप, अकाल, च्क्र्वात कारणों से होती है |