पंजाब किसान क़र्ज़ माफी योजना 2017 :—जैसा क़ि आप सब जानते हैं कि किसान ह्मारे देश की रीड है | भारत में सबसे ज़्यादा खेती पंजाब राज्य में की जाती है | इसलिए पंजाब को खेती के गड़ के नाम से भी जाना जाता है | पंजाब के अधिकांश लोग खेती दवारा अपनी आजीविका कमाते हैं | इसी बात को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार नें किसानों के हित्त को मद्देनज़र रखते हुए एक नयी योजना शुरू की है , जिसका नाम है पंजाब किसान क़र्ज़ माफी योजना | पंजाब सरकार नें हाल ही में हुई बैठक में फ़ैसला लिया है कि किसानों के 2,00000(2 लाख) तक के कृषि लोन माफ़ कर दिए जाएँ | लोन के चलते बहुत से किसानों का आत्महत्या करने के मामले सामने आ रहे थे, यह फ़ैसला किसानों के लिए राहत भरा फ़ैसला है | अब उन्हे आत्महत्या करने पर मजबूर नही होना पड़ेगा |
पंजाब किसान क़र्ज़ माफी योजना 2017
बताया गया है कि इस योजना से लगभग 10.25 लाख किसानो को लाभ मिलेगा | इस योजना के तहत किसानों का 2 लाख रुपय तक का क़र्ज़ माफ़ किया जाएगा | इस योजना की घोषणा कॅप्टन अमरिंदर सिंह दवारा जून के महीने में की गयी थी , अब इस योजना को अधिसूचित करने की मंज़ूरी दे दी गयी है | | इस योजना के लाभार्थी वही किसान होंगें जिनकी भूमि 2.5 एकड़ से 5 एकड़ तक की है या फिर 2.5 एकड़ से कम की है | लोन माफी योजना से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा | इस से उन्हें और जयदा खेती करने के लिए भी प्रोत्साहन मिलेगा |
इस योजन के तहत आने banks के नाम इस प्रकार है :—
- शहरी सहकारी बैंक — Urban Co-Operative Bank
- सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बॅंक — Public and Private Sector Banks
- क्षत्रीय ग्रामीण बॅंक — Regional Rural bank
पंजाब किसान क़र्ज़ माफी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन
बैठक में लिए फ़ैसले के अनुसार इस योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा | ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसानों को पंजाब की अधिकारिक वेबसाइट के तहत आवेदन करना होगा | अभी तक ऑनलाइन आवेदन हेतु कोई लिंक सरकार दवारा जारी नही किया गया है |
पॅजाब मै सहकारी बैक मै अभी नही हुऐ जिला फिरोजपुर