उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री मुफ़्त आवास योजना 2019 , यूपी मुफ़्त आवास योजना 2019, UP Free Housing Scheme 2019 , Pandit Deen Dayal Yojana 2019 | Online Registration
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक के बाद एक नये फ़ैसले और नयी योजनाएँ शुरू कर रहे हैं | हाल ही में मुख्यमंत्री योगी नें उत्तर प्रदेश के ग़रीब लोगों के हित के लिए एक नयी योजना उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री मुफ़्त आवास योजना 2019 का शुभारंभ करा |
इस योजना का नाम है पंडित दीन दयाल मुफ़्त आवास योजना | सभी लोगों का यह सपना होता है कि वह अपने पूरे परिवार के साथ अपने बनाए घर पर रहें |
किंतु आज की इस दुनिया में जहाँ छोटी सी छोटी वस्तु लेने के लिए पैसे लगते हैं वहाँ ग़रीब लोगों के लिए घर बनाने का सोचना नामुमकिन है | मुख्यमंत्री योगी यह योजना ग़रीबी रेखा से नीचे के लोगों के लिए जारी की है |
उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री मुफ़्त आवास योजना 2019
In this world, everyone wants to live in his own earned house but not everyone is lucky. People who live are below the poverty line will never be able to make the house on their own.
Chief Minister of Uttar Pradesh Yogi Aditya Nath has recently said that he is going to deliver free houses to poor people who cannot afford a home at their own.
Yogi Aditynath wants to remove the poverty from his state and this is a great step taken by him.I
यह भी पड़ें — आयुष्मान भारत योजना | अब ग़रीब परिवारों को हर साल 5 लाख रुपय तक का बीमा हुआ मंजूर |
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना. APPLY Online
Pradhanmantri Aawas Yojana. Apply Online
Yogi Pension Yojana.Apply Online
Uttar Pradesh Viklang pension Yojana. Apply online
Uttar Pradesh Muft Bijli Connection Yojana. Apply Online
मुख्यमंत्री योगी जो कि आवास मंत्री भी हैं उन्होनें ग़रीबों के लिए मुफ़्त आवास के लिए प्रस्ताव त्यार करने के लिए विभाग के अधिकारीओं के साथ काम करना शुरू कर दिया है | ग़रीबों के घर के सपने को पूरा करने के लिए उत्तरप्रदेश के मुखमंत्री नें जिस नयी योजना को शुरू किया है उसका नाम है “पंडित दीन दयाल मुफ़्त आवास योजना” |
यूपी मुफ़्त आवास योजना 2019
आवास और शहरी नियोजन विभाग के अनुसार राज्य सरकार जल्द ही मध्यप्रदेश , गुजरात और महाराष्ट्र में आवास योजनाओं के समान ग़रीबों के लिए एक नयी आवास योजना शुरू करेगी |
सभी सम्भन्दित विभागों के अधिकारीओं के साथ बैठक 25 एप्रिल को हुई थी ,जहाँ योजना शुरू करने का निर्णय लिया गया है |
योगी सरकार नें कहा की वह यह नही चाहते कि मलिन बस्तियों में रहने वाले कोई भी लोग घर , खाने और पुनर्वास से वंचित रहें |
इस योजना के तहत ग़रीबों के लिए निशुल्क आवास के अलावा एलआईजी (LIG) श्रेणी के लोगों को सस्ती कीमत पर घर उपलब्ध करवाया जाएगा |
जो परिवार कम आय वाले समूह से सम्भन्दित होंगें , वह पंडित दीन दयाल योजना के तहत मुफ़्त में उत्तर प्रदेश सरकार से घर ले पाएँगे |
उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री मुफ़्त आवास योजना 2019

उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री मुफ़्त आवास योजना 2017
Name Of The Yojana —- Pandit Deen Dayal Yojana
Yojana Launched By —- CM Yogi Adityanath
State Name —- Uttar Pradesh
Launched Date —- 21 April 2017
Pandit Deen Dayal Yojana 2019
जैसे कि आपको बताया गया पंडित दीन दयाल योजना उत्तरप्रदेश के नये मुख्यमंत्री दवारा शुरू की गयी है | इस योजना की घोषणा उन्होनें 21 एप्रिल 2017 को की थी |
इस योजना के तहत ग़रीबी रेखा से नीचे रहने वाले कम आय वाले लोगों को मकान प्रदान होंगें | इस से पहले यह योजना समाजवादी पार्टी दवारा शुरू की गयी थी |
इस योजना को शुरू करने के बाद और इस योजना के अंतर्गत आने वाले लोगों की आवेदन की संख्या तेज़ी से बड़ रही है |
इसलिए आपसे अनुरोध है की जल्द से जल्द इस योजन के लिए अपना आवेदन करें | इस योजना के तहत ग़रीब कल्याण कार्ड के ज़रिए मुफ़्त घर उपलब्ध करवाए जाएँगे | ग़रीब लोगों को लाभ प्रदान करने के लिए ग़रीब कल्याण कार्ड बनाए जाएँगे |
उसके बाद मुफ़्त घर प्रदान करने के लिए ग़रीब कल्याण कार्ड के माध्यम से चयन करा जाएगा |
उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री मुफ़्त आवास योजना 2019 की कुछ अहम जानकारियाँ
जैसे की आपको पता है उत्तरप्रदेश पूरे भारत में भारी आबादी वाला राज्य है और राज्य के उच्च जनसंख्या वाले लोगों के लिए घरों की कमी है |
बहुत जयदा आबादी होने के कारण उत्तर प्रदेश में घरों की कमी है क्यों की वहाँ बहुत से लोग ग़रीबी रेखा के नीचे रहते है , जिनके पास ना घर है और ना ही खाना |
योगी आदित्यनाथ नें ऐसे लोगों के भले के लिए इस योजना को शुरू किया है | 2014 के सर्वक्षण के अनुसार उत्तरप्रदेश में 21 लाख घरों की कमी है |
इसलिए घरों की कमी को देखते हुए योगी आदित्यनाथ नें प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत यह नयी योजना शुरू की है |
आपको बता दें मुफ़्त घरों के लिए आवेदन करने से पहले आपको कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है जिनके तहत आप मुफ़्त घरों के लिए आवेदन कर सकते हैं ,नीचे बताए गये दस्तावेज़ों को आपको जमा करवाना होगा , इन दस्तावेज़ों को जमा करने के बाद ही आप इस योजन के तहत मुफ़्त घर पा सकेंगे |
- आपको अपने राशन कार्ड की कॉपी जमा करवानी होगी |
- आपके पास वैधय आवासीय पत्र होना चाहिए ( residential proof)
- मुखिया की पासपोर्ट साइज़ फोटो होनी चाईए|
- पारिवारिक आय प्रमाणपत्र होना चाहिए |
- नि: शुल्क आवास योजना का उद्देश्य उन लोगों को मकान प्रदान करना है जो बहुत ग़रीब है या वह जिनके पास अपना घर नही है | ऐसे लोगों को इस योजना के तहत मुफ़्त मकान प्रदान किए जाएँगे |
- ग़रीब और बेघर लोग इस योजना के मुख्य लाभार्थी हैं | इसके साथ साथ कम आय वाले उम्मीदवारों (LIG) को सस्ती कीमत पर घर उपलब्ध करवाए जाएँगे |
- नि: शुल्क आवास योजना के तहत केंद्रीय और राज्य सरकार EWS ( आर्थिक रूप से कमजोर खंड) को दान दे रही है | दान की राशि इस प्रकार है :–
Central Government : Rs 1,50000/-
State Government : Rs 1,00000/-
उत्तरप्रदेश मुफ़्त आवास योजना 2019
आपको बता दें की जो घर इस योजना के तहत लोगों को दिए जाएँगे उन घरों के चार श्रेणियाँ हैं जो की इस प्रकार हैं LIG (एलआईजी) , EWS ( ईडब्ल्यूएस) , MIG (एमआईजी) , HIG ( एचआईजी) |
सबसे सस्ती कीमत वाला घर EWS और LIG श्रेणी का है , इन घरों के क़ीमतें 6 लाख से 11 लाख तक की हैं |
बाकी घरों की तुलना में इस योजना के तहत आने वाले घरों की क़ीमतों में 40% तक का अंतर है | आपको बता दें की लकी ड्रॉ के तहत परिवारों को घर दिए जाएँगे |
परियोजना के पूरा होने के बाद Lucknow औद्योगिक विकास प्राधिकरण भाग्यशाली ड्रा आयोजित करेगा , और तारीख उसी साइट पर घोषित की जाएगी |
इसलिए इस योजना के तहत घर लेने लिए बिना देरी करते हुए पंजीकरण शुरू कर दें|
उत्तरप्रदेश मुफ़्त आवास योजना 2019 के लिए आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले यहाँ क्लिक करें |
- उसके बाद आवास योजना के लिंक को खोजें और ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करें |
- उसके ऑनलाइन आवेदन पत्र पर पूछी गयी सारी जानकारी ध्यान पूर्वक भर दें |
- फॉर्म भरने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें और आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें |
आपको बता दें की सरकार ग़रीब कल्याण कार्ड के आधार पर लोगों को मुफ़्त घर देगी | यह कार्ड सरकार दवारा लोगो को प्रदान किए जाएँगें ताकि वह सरकार दवारा च्लाई गयी स्कीमों का लाभ उठा सकें |
इस प्रॉजेक्ट के ख़तम होने के बाद lucknow industrial development authority एक लक ड्रॉ का आयोजन करेगी उस लकी ड्रॉ के आयोजन की तारीख को हम इस वेबसाइट पर update कर देंगे जब सरकार दवारा उसका एलान किया जाएगा |
Click Here To Read Garib Kalyan Yojana.
Sir mai bahut garreb hu mere papa Ghar pe rahte hai rahane ke liye patra wala Ghar hai jisme gughra nahi ho pata mai viklong hu viklongta40% hai mere papa Ka safed raasan card hai sir hame aawash dene Ka must kare mobail number gram Newada post Jalalpur jila juanpur