Vidhwa Pension List UP 2020 | Vidhwa ension List 2021 | UP Vidhwa Pension Yojana 2020
विधवा पेंशन योजना उत्तर प्रदेश राज्य में योगी सरकार द्वारा विधवा महिलाओं के लिए च्लाई गयी योजना है | इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य विधवा महिलाओं की आर्थिक सहयता करना है | उत्तर प्रदेश में जिन भी विधवा महिलाओं नें विधवा पेन्षन योजना के लुए आवेदन किया था वह अब घर बैठे अपना नाम Vidhwa Pension List UP 2020 में देख सकती हैं |
Vidhwa Pension List UP 2020
यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको यह बात ध्यान में रखनी होगी की उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना के लिए केवल 18 से 60 वर्ष की महिलाएँ जो ग़रीबी रेखा से नीचे का जीवन यापन कर रही है वी इस योजना का लाभ लेने की हकदार होंगी | इस योजना के अंतर्गत प्रतिमाह लाभार्थी के बैंक खाते में 300 रुपय डाल दिए जाएँगे | आपको इसके लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसके बाद विभाग द्वारा चयनित महिलाएँ अपना नाम Vidhwa Pension List UP 2020 में देख सकेंगी |
UP Vidhwa Pension Yojana 2020 Eligibility
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपसे आग्र्ह किया जाता है कि अपनी योग्यता को जांज लें ताकि आपका आवेदन पत्र खारिज ना हो —
अगर कोई विधवा महिला पहले से नौकरी करती है तो व इस योजना का लाभ नही ले सकती |
कोई विधवा महिला पहले से उत्तर प्रदेश में चल रही किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ ले रही होगी तो व इस योजना में आवेदन नही कर सकेगी |
यदि किसी महिला नें योजना का लाभ मिलते समय कहीं और विवाह कर लिया तो उसे इस योजन का लाभ मिलना बंद हो जाएगा |
यदि विधवा महिला के बच्चे हैं और वह बालिग हैं तो वह इस योजना में आवेदन नही कर सकेगी |
Documents Required For Vidhwa Pension Yojana
स्थाई निवास प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
फोटो
परिवार का आय प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
बैंक का नाम
बैंक की शाखा का नाम
ख़ाता नंबर
यह भी पड़ें — UP विकलांग पेंशन योजना 2020
Apply Online For UP Vidhwa Pension Yojana 2020-21
अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |

Vidhwa Pension List UP
अब widow pension के लिंक पर क्लिक करें |
अब apply now के लिंक पर क्लिक करें |
अब आपको New Entry Form पर क्लिक करना होगा |
अब आपके सामने जो फार्म आएगा उस पर अपनी सारी जानकरी भर दें |
Check Staus Of Vidhwa Pension List
अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपको Widow Pension के लिंक पर क्लिक करना है |
अब आवेदन की स्थिति के लिंक पर क्लिक करें |
अब पहले लिंक पर क्लिक करें जिसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा उस पर आपको स्कीम का नाम, रेजिस्ट्रेशन नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और दिया गया कोड भरना होगा और सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा |
अब आपको आवेदन की स्थिति जानने हेतु login करें के लिंक पर क्लिक करना है |
अब रेजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें |
इस तारह से आप Vidhwa Pension List UP 2020-21 में आपना नाम देख सकेंगे |